ये भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर निर्माण : 3500 करोड़ रुपए पार पहुंची समर्पण राशि, रामलला का चढ़ावा भी बढ़ा श्रीराम जन्मभूमि के लिए सीमेंट की भी आपूर्ति शुरू हो रही है। बताया जा रहा है कि 5 अप्रैल तक रामजन्मभूमि परिसर में यह मैटेरियल स्टॉक कर लिए जाएंगे। उधर फ्लाई एश मतलब कोयले की राख ऊंचाहार थर्मल पॉवर कॉर्पोशन से आनी शुरू हो गई है। रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए नींव के लिए 40 फीट गहराई तक खुदाई कर गड्ढे को रोलर से जमीन को लेवल कर दिया गया है। ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि परिसर में काम करने वालों मजदूरों के छुट्टी है, जिस कारण काम बंद है, लेकिन तीन अप्रैल तक सभी मजदूर वापस आ जाएंगे। जिसके बाद नींव भराई के काम में तेजी आएगी।