अयोध्या

Ram Mandir Update : राम मंदिर की सुरक्षा के लिए बन रहा नींव से भी गहरी 12 मीटर मोटी दीवार, जाने पूरी योजना

राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण में तैयार किए जा रहे फर्श का ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय व कोशाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने निरीक्षण कर कहा कि रिटेनिंग वॉल जल प्रवाह को रोकने के साथ मिट्टी कटान को भी रोकने वाली है मजबूत दीवार

अयोध्याFeb 13, 2022 / 05:57 pm

Satya Prakash

राम मंदिर की सुरक्षा के लिए बन रहा नींव से भी गहरी 12 मीटर मोटी दीवार

सत्य प्रकाश
अयोध्या. भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर की सुरक्षा ऊपर ही नहीं बल्कि जमीन के नीचे भी किया जा सके। इसके लिए सबसे मोटी दीवार को खड़ा किए जाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। इस दीवार को रिटेनिंग वॉल कहा जाता है ट्रस्ट की माने तो यह दीवार 12 मीटर चौड़ी होगी। जिससे पानी की चोट और मिट्टी के कटान को रोकेगा। दरसल राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय व कोशाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने परिसर मे चल रहे निर्माण का निरीक्षण किया है।
राम मंदिर की सुरक्षा में बन रहा रिटेनिंग वॉल

राम जन्मभूमि परिसर में दुनिया का सबसे सुंदर मंदिर बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन सुंदरता के साथ मंदिर की सुरक्षा भी अहम है। मंदिर की सुरक्षा में करोड़ों रुपए खर्च कर पूरे परिसर को आधुनिक तकनीकी लैस किया जाएगा। तो वहीं मंदिर की सुरक्षा जमीन के अंदर भी किया जा सके इसके लिए भी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व निर्माण समिति के द्वारा योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत मंदिर के चारों तरफ नींव से भी गहरी और मोटी दिवार बनाया जा रहा है।
साढ़े 6 मीटर ऊंचा बन रहा मंदिर का फर्श : चंपत राय

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में नींव का कार्य जनवरी माह में ही पूरी हो गई थी। जिसके ऊपर फर्श को ऊंचा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है जो कि 6.50 मीटर ऊंचा बनेगा। यह फर्श ग्रेनाइट से बनेगा। इसलिए ग्रेनाइट के ही पत्थरों को लगाए का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर के पश्चिमी क्षेत्र में सरयू मैया का जल प्रवाह है। इसलिए बहुत ही गहराई तक भविष्य के किसी भी जल प्रवाह को रोकने के लिए एक दीवार जमीन के नीचे डालने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिसे रिटेनिंग वॉल कहते हैं। यह दीवार मई व जून माह में होने वाले सरयू जल सतह को देखते हुए उतनी ही गहराई से बनाया जा रहा है। जोकि जमीन के अंदर 12 मीटर चौड़ी दीवार होगी। इसके कई उद्देश्य हैं मिट्टी के कटान को रोकना, पानी के आक्रमण को रोकना है यह कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

Hindi News / Ayodhya / Ram Mandir Update : राम मंदिर की सुरक्षा के लिए बन रहा नींव से भी गहरी 12 मीटर मोटी दीवार, जाने पूरी योजना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.