अयोध्या

Ram Mandir Bhumi Pujan हनुमानगढ़ी में निशान पूजन के साथ ली गई भूमि पूजन की अनुमति

रामार्चा पूजन और सरयू पूजन भी हुआ
राम मंदिर भूमि पूजन की मुख्य पूजा का शुभ मुहूर्त 32 सेकेंड का

अयोध्याAug 04, 2020 / 09:04 pm

रफतउद्दीन फरीद

राम मंदिर भूमि पूजन

पत्रिका लाइव

अयोध्या. राम मंदिर निर्माण के लिए पूजा के दूसरे दिन मंगलवार को रामार्चा पूजा की गयी। काशी, प्रयागराज और अयोध्या के 9 वैदिक आचार्यों ने डॉ.रामानंद दास के नेतृत्व में 6 घंटे तक यह पूजा करवाई। यजमान अयोध्या के भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा और उनकी पत्नी थीं। इससे पहले श्री हनुमानगढ़ी के प्रतीक चिह्नों भगवान हनुमान के ‘पताका’ (ध्वज) की विशेष पूजा की गई। बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन की मुख्य पूजा का शुभ मुहूर्त 32 सेकेंड का है। इसी समय ही पीएम मोदी मंदिर निर्माण की आधार शिला रखेंगे। प्रधानमंत्री के भूमिपूजन के दिन अयोध्या, मथुरा, काशी, दिल्ली के आचार्य पूजन कराएंगे।

 

मंगलवार को हनुमागगढ़ी में हनुमान जी की पूजा आरती करके मंदिर निर्माण में किसी भी प्रकार से विघ्न बाधा न आए इसकी विनती की गई। जबकि, रामजन्मभूमि परिसर में वैदिक आचार्यों ने हनुमान चालीसा पाठ के साथ राम चरित मानस का पाठ किया। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास के मुताबिक जहां राम का कार्य हो वहां हनुमानजी मौजूद न हों यह धर्म शास्त्र के अनुरूप नहीं है। इसलिए मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन से पहले हनुमान की वंदना की गयी। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ी का निशान 1700 सौ साल पुराना है। जिसकी पूजा अयोध्या के हर शुभ कार्य व त्योहार पर की जाती है। इसके पहले रामजन्मभूमि के गर्भगृह स्थल पर रामार्चा पूजा हुई थी जिसमें राम के चरित्र का पूजन हुआ। मान्यता है कि रामार्चा पूजन राम के परिजन करते रहे हैं। इसके साथ देवी सरयू का भी पूजन किया गया।

 

अनुष्ठान का 109वां दिन पूरा

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया लॉकडाउन के दौरान 18 अप्रेल से शुरू किए गये अनुष्ठान का 4 अगस्त को 109 वां दिन पूरा हो गया। अब तक रामजन्मभूमि परिसर में विष्णु सहस्त्रनाम की आहुतियां दी जा चुकी हैं। भगवान राम व हनुमान जी के नामाक्षरों से आहुतियों के अलावा रामार्चा पूजन व रुद्राभिषेक भी हो गया। गुप्त नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का भी पारायण किया गया।

 

साकेत में उतरेगा पीएम का उडनख़टोला

बुधवार को प्रधानमंत्री राममंदिर निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। पीएम बनने के बाद उनका अयोध्या का यह पहला दौरा होगा। पीएम अयोध्या में बुधवार को 3 घंटे का समय गुजारेंगे। वह सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से 9.35 बजे विशेष विमान से चलकर 10.35 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 10.40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। यहां के साकेत महाविद्यालय के हैलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर सुबह 11.30 बजे उतरेगा।

 

साफा, मुकुट और गदा से होगा स्वागत

प्रधानमंत्री 5 मिनट बाद सड़क मार्ग से चलकर 11.40 बजे हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे। यहां दस मिनट पूजा दर्शन करेंगे। हनुमान गढ़ी में मोदी का स्वागत साफा, मुकुट और गदा से होगा। 11.55 बजे हनुमानगढ़ी से चलकर पांच मिनट बाद ठीक 12 बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंच जाएंगे। हनुमान गढ़ी के मुख्य गद्दीनशीं महंत प्रेमदासजी महाराज के मुताबिक देश के इतिहास में मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें हनुमानजी ने गढ़ी में बुलाया है। 11.55 बजे हनुमानगढ़ी से चलकर पांच मिनट बाद ठीक 12 बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंच जाएंगे।

 

पारिजात का रोपेंगे पौधा

मोदी रामजन्मभूमि परिसर में पहले 10 मिनट विराजमान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। सवा 12 बजे दस मिनट के बीच परिसर में पारिजात का पौधा लगाएंगे। इसके बाद पूजन होगा। नींव का मुहूर्त 32 सेंकेड का है जो मध्याह 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है। षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियों का संचरण शुभ और अनुकूलता प्रदान करने वाला है। इसी मुहूर्त में मोदी पहली ईंट रखेंगे। इसके बाद श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर के शिलान्यास कार्यक्रम के सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे, जो कऱीब सवा घंटे चलेगा।

 

एक घंटा देश को करेंगे सम्बोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के बाद करीब एक घंटा देश को संबोधित करेंगे। दूरदर्शन से भूमि पूजन के साथ पीएम मोदी के हर कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था है। प्रधानमंत्री से पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भी संबोधन होगा।

 

2.05 बजे होंगे रवाना

परिसर से मोदी 2.05 बजे साकेत महाविद्यालय हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। वहां सवा दो बजे पहुंचेंगे और ठीक पांच मिनट बाद 2.20 बजे हेलिकॉप्टर से लखनऊ रवाना हो जाएंगे। इस तरह पीएम मोदी अयोध्या में तीन घंटे गुज़ारेंगे।

Hindi News / Ayodhya / Ram Mandir Bhumi Pujan हनुमानगढ़ी में निशान पूजन के साथ ली गई भूमि पूजन की अनुमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.