अयोध्या के राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की विशेष संविधान पीठ ने की मामले की सुनवाई बताते चलें कि लंबे समय से अयोध्या में राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद ( Ram Mandir Case ) को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी लेकिन कोई हल नहीं निकला . सुप्रीम कोर्ट( Supreme Court ) में जजों की संविधान पीठ ने यह प्रयास किया था की एक विशेष पैनल बनाकर दोनों पक्षों को साथ बैठाकर आपसी समझौते के जरिए इस विवाद का हल किया जा सके . लेकिन कोर्ट का यह आखिरी प्रयास भी विफल रहा और अब 6 अगस्त से इस मुकदमे की रोजाना सुनवाई होगी . जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि अब जल्द ही इस विवाद का हल हो सकता है . अयोध्या में बाबरी मस्जिद ( Babari Masjid case ) मामले के पैरोकार हाजी महबूब ( haji Mahboob ) ने कहा कि आपसी बातचीत के जरिए विवाद का हल करने का कोई नया प्रयास नहीं था . पहले भी कई बार प्रयास हुआ लेकिन इस मुद्दे के राजनीतिकरण के कारण यह विवाद कभी हल नहीं हो सका अब न्यायालय को ही फैसला सुनाना चाहिए .