अयोध्या

राम मंदिर के लिए चेन्नई के कारीगरों ने बनाई 48 राजसी घंटियां, जानें कब पहुचेंगी अयोध्या?

Ayodha Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए तमिलनाडु में नामक्कल के कारीगरों ने 48 राजसी घंटियां तैयार की हैं। जानें ये घंटियां कब पहुंचेगी अयोध्या?
 

अयोध्याDec 16, 2023 / 09:29 am

Suvesh shukla

Ayodha Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। मंदिर कोे भव्य और सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसी सिलसिले में भव्य राम मंदिर के लिए तमिलनाडु में नामक्कल के कारीगरों ने 48 राजसी घंटियां तैयार की हैं। ये घंटियां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या भेजी जाएंगी। इनमें 12 बड़ी और 36 हाथ की घंटियां शामिल हैं। श्री आंडालमोल्डिंग वर्क्स में 25 कुशल कारीगरों ने करीब 1200 किलोग्राम वजनी ये घंटियां पिछले महीने बनाई थी। ये उत्कृष्ट घंटियां बेंगलूरु के व्यवसायी राजेंद्र नायडू ने बनवाई है। श्री आंडालमोल्डिंग वर्क्स मालिक कालीदास हैं।
तीन धातुओं को मिलाकर बनाई घंटियां
इन घंटियों का निर्माण तीन धातुओं को मिलाकर बनाया गया है। जिसमें तांबे, चांदी और जस्ता जैसे धातु शामिल हैं। इन घंटियों के ऑर्डर में 70 किलो वजन की 5 मंदिर की घंटियां शामिल हैं।
36 हाथ की घंटियां भी बनाई गईं
मीडिया रिपोर्ट्स ‘द हिंदू’ के मुताबिक कारीगर पुरुषोत्तमन ने बताया कि इनके अलावा 60 किलोवजन की 6 मंदिर की घंटियां और 25 किलो वजन की एक घंटी के साथ-साथ 36 हाथ की घंटियां बनाई गई थीं। पुरुषोत्तम कहते है कि हमने राम मंदिर में घंटियां समय पर पहुंचाने के लिए दिन-रात काम किया है। अब घंटी बनाने का सारा काम पूरा हो चुका है। इन घंटियों को पूजा के लिए नामक्कल आंजनेयर मंदिर में रखा गया है, जहां से ट्रक से बेंगलुरु भेज दिया जाएगा।
सात पीढ़ियों से बना रहे घंटियां
श्री आंडालमोल्डिंग वर्क्स के मालिक कालिदास बताते हैं कि हम सात पीढियों से घंटियां बना रहे हैं। पारंपरिक प्रथाओं का पालन करते हुए इन घंटियों का निर्माण किया गया है। इन्हें बनाने में विशेष रूप से लोहे को शामिल नहीं किया गया।
कालिदास के कहते हैं कि हमने कई मंदिरों की घंटियां बनाई हैं। इन्हें न केवल तमिलनाडु, बल्कि पूरे भारत, मलेशिया,सिंगापुर, लंदन और अन्य देशों में भेजा गया है। बता दें कि राम मंदिर निर्माण अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। मंदिर को तो भव्य बनाया ही जा रहा है, साथ ही अयोध्या को भी हाईटेक बनाने का काम चल रहा है। शहर की साज सजावट पर सरकार काम कर रही है।

Hindi News / Ayodhya / राम मंदिर के लिए चेन्नई के कारीगरों ने बनाई 48 राजसी घंटियां, जानें कब पहुचेंगी अयोध्या?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.