
Ramlala
अयोध्या. राम की नगरी में श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान श्रीरामलला का नए साल की पहली सुबह विशेष ऋगार किया गया व उन्हें 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। शुक्रवार को राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने श्रीरामलला व चारों भाइयों का विशेष श्रृंगार कर उन्हें हल्के पीले (क्रीम) रंग के वस्त्र धारण कराए। रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि इस बार का 56 भोग बेहद खास तरीके से तैयार किया गया है। सजल गुप्ता नामक श्रद्धालु ने विशेष मनौती के साथ 56 भोग का संकल्प किया। सभी व्यंजनों को शास्त्र सम्मत तरीके से तैयार किया गया है।
इस मौके पर मुख्य पुजारी ने कहा कि 2020 में 500 साल बाद बन रहे भगवान राम के नए मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को किया था। यह बेहद शुभ अवसर था, लेकिन भक्तों को इस साल के दौरान दर्शन पूजन में काफी कष्ट उठाना पड़ा है। उम्मीद है कि 2021 में भक्तों के सभी कष्ट दूर होगें।
Published on:
01 Jan 2021 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
