श्रीराम कार रैली में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं। लोगों ने अपने वाहनों और हाथों में भगवा ध्वज ले रखा है, जिसमें प्रभु श्रीराम की तस्वीर बनी है। शनिवार की रात भी अमेरिकी की सड़कों पर लोग भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम के जयकारे लगाते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में श्रीराम मंदिर उद्घाटन को लेकर भारी उत्साह है।
अमेरिका में तमाम हिंदू संगठनों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भिन्न-भिन्न जगहों पर भव्य समारोह आयोजित किया है। यहां पर सैकड़ों हिंदू मंदिर भगवा रंग में रंग दिए गए हैं। सभी मंदिरों को फूलों और भगवा ध्वजों व सुंदर, रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। मंदिरों में पूजा-पाठ, भजन और कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी इन सभी मंदिरों में दिखाने की पूरी तैयारी की गई है।