अयोध्या

Rainfall Alert: IMD का डबल अलर्ट, आसमान में छाएं काले- बादल, 25 जिलों में टूटकर होगी बारिश, ब‍िजली ग‍िरने की चेतावनी

Rainfall Alert: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में कल छिटपुट बारिश हुई। वहीं, पूर्वांचल के इलाकों में बारिश देखने को मिली। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 10 अगस्त का जमकर बारिश होने की भविष्यवाणी की है। जानें IMD का पूर्वानुमान।

अयोध्याAug 09, 2023 / 12:01 pm

Anand Shukla

IMD के अनुसार आसमान में काले बादल छाए होने से भारी बारिश होने की संभावना है।

rainfall alert मौसम व‍िभाग ने आज पूर्वांचल में अत्यधिक बार‍िश होने की चेतावनी जारी की है। बुधवार सुबह लखनऊ- कानपुर समेत आसपास के शहरों में सुबह से ठंडी हवा चल रही हैं। आसमान में बादल छाये हुए हैं। इससे लोगों को उमस से थोड़ी राहत म‍िली हैं। वहीं पश्चिमी यूपी में हल्की और छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में माध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

बंगाल खाड़ी में नया विक्षोभ बनने से मानसून ने लिया यूटर्न, 25 जिलों में भीषण बारिश, 40 किमी की रफ्तार आएगा चक्रवात


तराई इलाकों में होगी झमाझम बारिश
मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, आगामी तीन से चार दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार नहीं है। वहीं, बादलों की आवाजाही और तेज धूप होने से उमस बढ़ेगी। इससे लोगों को परेशानी हो सकती है। मानसूनी हवा में कम दबाव का क्षेत्र यानी ट्रफ लाइन वर्तमान में बहराइच और गोरखपुर से होकर गुजर रही है। इसके चलते तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं।

मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के तराई बेल्ट और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बरसात भी दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम पर ही दर्ज हुआ। सबसे अधिक तापमान कानपुर में 35.4 डिग्री और लखीमपुर खीरी में 34.0 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।
हालांकि, न्यूनतम तापमान में छिटपुट बढ़ोतरी दर्ज हुई। सबसे कम तापमान अयोध्या में 24.5 डिग्री और झांसी में 24.7 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को बादलों की आवाजाही के साथ लखनऊ और आसपास के जिलों में छिटपुट बरसात हो सकती है। वहीं, तराई बेल्ट से जुड़े कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी भी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।
इन जिलो में भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और लखीमपुर खीरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहाँपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होगी। वहीं, करीब 10 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
बुधवार को बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र, कन्‍नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर में हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

पश्चिमी विक्षोभ बनने से लौटा मानसून, अगले हफ्ते तक 18 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें IMD का पूर्वानुमान

Hindi News / Ayodhya / Rainfall Alert: IMD का डबल अलर्ट, आसमान में छाएं काले- बादल, 25 जिलों में टूटकर होगी बारिश, ब‍िजली ग‍िरने की चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.