उनके पति ने अयोध्या और वाराणसी के लिए हवाई टिकट बुक किए, क्योंकि उनकी मां वहां राम मंदिर अभिषेक से पहले शहर का दौरा करना चाहती थीं। यात्रा पर जाने से एक दिन पहले पति ने उसे बताया था। तब महिला ने हंगामा नहीं किया। लेकिन, ट्रिप से लौटने के 10 दिन बाद उसने पति से तलाक लेने के लिए शुक्रवार को पारिवारिक अदालत का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति अपने परिवार के सदस्यों का उनसे ज्यादा ख्याल रखते हैं। दूसरी ओर, पति ने पारिवारिक अदालत में परामर्शदाताओं को बताया कि उसकी पत्नी इस मुद्दे पर बड़ा हंगामा कर रही है। भोपाल फैमिली कोर्ट के वकील शैल अवस्थी ने कहा कि कपल जोड़े की काउंसलिंग की जा रही है।