ये भी पढ़ें- यूपी में 5 IAS अफसरों का हुआ तबादला, UPPCL घोटाले को लेकर इन पर गिरी गाज इस बात की चर्चा है कि मस्जिद का निर्माण अयोध्या के निकट सहनवा गांव में मीर बाकी की मजार के पास किया जा सकता है। यह अयोध्या में कारसेवकपुरम से 4-5 किलोमीटर की दूरी पर है। मीर बाकी मुगल शासक बाबर के सेनापति थे। कहा जाता है कि मीर बाकी के वंशज वहीं रहते हैं। हालांकि वहां के स्थानीय लोग व शिया मुसलमान इसे नकारते हैं और वे मंदिर निर्माण के ही पक्ष में बात करते हैं। चर्चा है कि सहनवा या बूथ नंबर चार, जो अयोध्या के मुख्य बाजार व राम जन्मभूमि से चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर है, वहां हाईवे पर मस्जिद का निर्माण हो सकता है, हालांकि अभी इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद स्थानीय लोगों में सहनवा गांव और मीर बाकी की मजार पर चर्चा जोरो पर है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या पर फैसले से पहले सीएम योगी व पीएम मोदी ने दिया बहुत बड़ा बयान कौन है मीर बाकी- पांच सौ वर्ष पुराना भूमि विवाद जो देश झेल रहा था, उसकी वजह मीर बाकी को ही बताया जाता है। मामले में दशकों से बार-बार मीर बाकी का नाम दोहराया जाता है। मीर बाकी ने ही बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाया था। वह मुगल बादशाह बाबर का सेनापति था। बाबरनामा में उसे बाकी ताशकंद के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही बाकी शाघावाल, बाकी बेग और बाकी मिंगबाशी नाम से उसे लोग पुकारते थे। इतिहास के जानकारों के अनुसार अंग्रेजों ने 1813-14 में बाकी के आगे मीर शब्द लगाया, जिसका अर्थ फारसी में राजकुमार होता है। बाबर के सबसे विश्वसनीय सेनापतियों में मीर का नाम था। ताशकंद (जो अब उजबेकिस्तान का एक शहर) के इस कमांडर को उसकी क्रूरता के साथ-साथ वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है।