ये भी पढ़ें – एक तस्वीर बयान कर रही है देश का मूड,अब नफरत की सियासत नही मोहब्बत की इबारत लिखेंगे हम इन्हें नहीं चाहिए गौसेवक के नाम पर कोई शाबाशी ऐसे लोगों के लिए इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म
मामला है अयोध्या कोतवाली ( Ayodhya kotwali ) क्षेत्र के नया घाट पुलिस चौकी ( Naya Ghat Police Chauki ) इलाके का जहां पर बंधा तिराहा ( Bandha Tiraha ) पर 2 दिन पूर्व एक गाय ने जख्मी हालत में एक बछड़े को जन्म दिया . गाय के पैरों में चोट लगे होने के कारण गाय खड़ी नहीं हो पा रही है . जिसके कारण मासूम नन्हा बछड़ा 2 दिन से दूध के लिए बिलख रहा था .इस पूरे नजारे को न जाने कितने हजार लोगों ने देखा . अयोध्या में इन दिनों सावन झूला मेला ( Sawan Jhoola Mela 2019 ) चल रहा है और लाखों श्रद्धालु भी उस रास्ते से होकर गुजर रहे थे . लेकिन किसी ने उस मासूम बछड़े का दर्द नहीं समझा . ऐसे में चौकी पर ही तैनात एक पुलिसकर्मी ने मानवीय दृष्टिकोण को सर्वोपरि मानते हुए पहले बाजार से जाकर एक बोतल खरीदी और उस बोतल में दूध खरीद कर भर दिया और उसके बाद उस बछड़े को अपने हाथ से बोतल से दूध पिलाया . भूख से बिलख रहे गाय के बछड़े ने भले ही अपने मां के स्तन से दूध पिया हो लेकिन कम से कम एक खाकी वर्दीधारी की सूझबूझ और मानवता से एक बेजुबान की जान भी बच गई और उसका पेट भी भर गया . जाहिर तौर पर इस तरह की तस्वीरें कभी चर्चा में नहीं आती और इस तरह का काम करने वाले लोग भी ये सोच कर कुछ ऐसा नहीं करते जिस से प्रसिद्धि मिले लेकिन इंसानियत भरे प्रयास के लिए ऐसे लोगों की सराहना की जानी चाहिए .