अयोध्या

Ayodhya : कश्मीर से अपनी दुल्हन विदा कराने अयोध्या पहुंचा पुलवामा का दूल्हा फिर हो गया हंगामा

जम्मू कश्मीर के शोपियां ( Shopiyan ) और पुलवामा ( Pulwama ) का रहने वाला है दूल्हा रुखसार और अन्य बाराती

अयोध्याAug 07, 2019 / 11:09 am

अनूप कुमार

Ayodhya : कश्मीर से अपनी दुल्हन विदा कराने अयोध्या पहुंचा पुलवामा का दूल्हा फिर हो गया हंगामा

अयोध्या : जनपद अयोध्या ( Ayodhya ) के ग्रामीण क्षेत्र मिल्कीपुर ( Milkipur ) में एक दिलचस्प मामला सामने आया है ,जिसमें खंडासा ( Khandasa ) थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की की शादी जम्मू कश्मीर ( jammu kashmir ) के शोपियां के रहने वाले एक युवक से मुस्लिम रीति-रिवाज से संपन्न हो गई .लेकिन जब कश्मीरी दूल्हा अपने साथियों समेत अपनी दुल्हन ( dulhan ) को विदा कराने पहुंचा तो उसे दुल्हन तो नहीं मिली बल्कि पुलिस उसे थाने लेकर चली गयी . विदाई के वक्त अचानक दुल्हन के घर पहुंची पुलिस ( ayodhya police ) ने कश्मीरी दूल्हे और उसके साथ मौजूद चार अन्य बारातियों और एक महिला की पहचान को लेकर सवाल खड़ा कर दिया और नाम पते के सत्यापन से पहले दुल्हन की विदाई का कार्यक्रम रुकवा दिया . बताते चलें इन दिनों जम्मू कश्मीर से धारा 370 ( Section 370 ) हटाने के बाद उपजे हालात से पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गयी है .
ये भी पढ़ें – National Handloom Day special : यूपी के टांडा में तैयार होता है सूती गमछा, शर्ट और कुर्ते के कपड़े, लुंगी और लड़कियों के खूबसूरत स्टोल की विस्तृत श्रृंखला

जम्मू कश्मीर के शोपियां ( Shopiyan ) और पुलवामा ( Pulwama ) का रहने वाला है दूल्हा रुखसार और अन्य बाराती
थाना खंडासा ( Khandasa Police )की पुलिस ने जिला मुख्यालय के जरिए कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में रहने वाले दूल्हे और उसके साथियों की पहचान के प्रयास कर रही है . तब तक के लिए दुल्हन की विदाई का पर रोक लगा दी गई है . मिली जानकारी के मुताबिक खंडासा थाना क्षेत्र के भीखी का पुरवा गांव के रहने वाले जमील की बेटी जीनत का निकाह 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर के पुलवामा और सोफिया के रहने वाले युवक रुखसार से मुस्लिम रीति-रिवाज के जरिए संपन्न हुआ था . इस विवाह में कश्मीरी युवक रुखसार के साथ एक महिला और पुरुष 4 दिन पहले गांव आए थे इस बात की जानकारी आसपास के लोगों ने खंडासा पुलिस को दे दी और उसके बाद पुलिस ने दुल्हे समेत चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है . थानाध्यक्ष खंडासा ( Thana Khandasa )आर के राणा के मुताबिक युवक और युवती ने निकाह किया है .
ये भी पढ़ें – अयोध्या के आम मुस्लिमों ने कहा देश की बड़ी आबादी की आस्था से जुड़ा है मुद्दा, संसद में कानून बनाकर विवाद समाप्त करे मोदी सरकार

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya : कश्मीर से अपनी दुल्हन विदा कराने अयोध्या पहुंचा पुलवामा का दूल्हा फिर हो गया हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.