अयोध्या

पीएम मोदी ने देखा अयोध्या का विकास मॉडल, रामनगरी के विकास कार्यों में जन भागीदारी का किया आह्वान

PM Narendra Modi review meeting on Ayodhya- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में अब तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही नये मास्टर प्लान पर भी चर्चा की, बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा सहित अयोध्या के विकास से जुड़े तमाम अधिकारी भी वर्चुअली मौजूद रहे

अयोध्याJun 26, 2021 / 02:57 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. PM Narendra Modi review meeting on Ayodhya- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अयोध्या के विकास योजना पर समीक्षा बैठक की। करीब 45 मिनट तक रिव्यू मीटिंग चली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अयोध्या के विकास मॉडल तैयार करने वाले अधिकारियों को बधाई देते हुए इसे समय से पूरा करने के लिए कहा। अयोध्या को हर भारतीय की सांस्कृतिक चेतना में उकेरा हुआ शहर बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या का विकास मॉडल ऐसा होना चाहिए, जिससे युवाओं में आध्यात्मिकता का सृजन हो, वे संस्कार के साथ अध्यात्म की शिक्षा प्राप्त कर सकें। अयोध्या के विकास कार्य में प्रतिभाशाली युवाओं के कौशल का लाभ उठाने का भी उन्होंने आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह भगवान राम में लोगों को एक साथ लाने की क्षमता थी, अयोध्या के विकास कार्यों को स्वस्थ जन भागीदारी की भावना से निर्देशित किया जाना चाहिए।
वर्चुअली मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा समेत 13 लोग शामिल हुए। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को इस मीटिंग से दूर रखा गया। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिलाया कि पीएम मोदी की भावनाओं के अनुरूप अयोध्या का विश्व स्तरीय विकास समय से पूरा किया जाएगा। बैठक में अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट का इसी वर्ष के अंत तक संचालन शुरू होने और दर्शन-मार्ग के कार्य को भी जल्द पूरा करने की बात भी हुई।
अयोध्या के गौरव को पुनर्जीवित करने के लिए डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट तैयार किए हैं, जिसके मुताबिक, 1,100 एकड़ में नई अयोध्या तैयार होगी। नागर शैली से अयोध्या के द्वारों को निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने इन प्रोजेक्ट के डिजिटल मॉडल के प्रजेंटेशन को देखा और अफसरों से बात की। जानकारी के मुताबिक, अगले 100 साल की जरूरतों के हिसाब से अयोध्या के विकास का खाका तैयार किया गया है। हालांकि, प्रधानमंत्री ने अगले 30 साल का प्लान ही देखा।
बैठक में ये भी रहे मौजूद
पीएम मोदी के अलावा 13 अन्य लोग इस बैठक में शामिल हुए। इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह, चीफ सेक्रेटरी के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव भी इस बैठक में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

राम मंदिर ट्रस्ट ने वेबसाइट पर डाला जमीन खरीद का ब्योरा, दावा- पूरी पारदर्शिता बरती गई



अब धरातल पर दिखेगा अयोध्या का विकास : रामलला के मुख्य पुजारी
रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास पीएम मोदी द्वारा अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम निश्चित रूप से रामनगरी अयोध्या के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में काफी विकास कार्य प्रस्तावित हैं, लेकिन इससे परोक्ष रूप से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का जुड़ेंगे तो काम धरातल पर भी दिखेगा। इस तरह की समीक्षा बैठक बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें

राम मंदिर ट्रस्ट के दो और जमीन सौदे विवदित, 20 लाख की भूमि 2.5 करोड़ में खरीदी



Hindi News / Ayodhya / पीएम मोदी ने देखा अयोध्या का विकास मॉडल, रामनगरी के विकास कार्यों में जन भागीदारी का किया आह्वान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.