scriptअयोध्या एयरपोर्ट का जनवरी में शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी | PM Modi to lay foundation stone of Ayodhya airport in January | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या एयरपोर्ट का जनवरी में शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

प्रस्तावित प्रभु श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास जनवरी में किया जाएगा। पूरी संभावना है कि यह शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ही करेंगे। इसके साथ यूपी की जनता को हवाई सुविधा आसानी से मिल सके इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग प्रदेश में पांच नए एयरपोर्ट का लोकार्पण भी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में करेगा।

अयोध्याDec 15, 2021 / 11:30 am

Sanjay Kumar Srivastava

अयोध्या एयरपोर्ट का जनवरी में शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

अयोध्या एयरपोर्ट का जनवरी में शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

अयोध्या. रामलला की नगरी अयोध्या को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए यूपी सरकार जुटी हुई है। सरकार की मंशा है कि अयोध्या अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम तेज गति से पूरा किया जाए। प्रस्तावित प्रभु श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास जनवरी में किया जाएगा। पूरी संभावना है कि यह शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ही करेंगे। इसके साथ यूपी की जनता को हवाई सुविधा आसानी से मिल सके इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग प्रदेश में पांच नए एयरपोर्ट का लोकार्पण भी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में करेगा।
उड्डयन विभाग की बैठक में आदेश :- सचिवालय में शुक्रवार को नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक में विभाग के मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने दिसंबर के अंत तक या जनवरी 2022 के प्रथम सप्ताह तक अयोध्या एयरपोर्ट के शिलान्यास की प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए। अयोध्या सहित पांच एयरपोर्ट का शिलान्यास भी दिसंबर के अंतिम या जनवरी के पहले सप्ताह तक कराया जाएगा। प्रदेश सरकार ने अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए 351 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है।
कुशीनगर से कोलकाता-मुंबई से फ्लाइट शीघ्र :- नागरिक उड़्डयन विभाग के अधिकारी ने बताया कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली की हवाई उड़ान शुरू हो गई है। जल्द ही कोलकाता और मुंबई के लिए भी फ्लाइट शुरू हो जाएगी। चित्रकूट एयरपोर्ट के रनवे का कार्य पूरा हो गया है। लाइसेंस प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
सभी एयरपोर्ट्स का विकास कार्य अंतिम चरण में :- नागरिक उड्डयन विभाग निदेशक कुमार हर्ष ने बताया कि, जल्द ही सभी एयरपोर्ट्स क्रियाशील हो जाएंगे। लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर, प्रयागराज, आगरा, कुशीनगर, हिण्डन, बरेली, एयरपोर्ट से संचालित हो रही उड़ानों की जानकारी दी। अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, म्योरपुर सोनभद्र, झांसी, सरसावा सहारनपुर एयरपोर्ट निर्माण की रिपोर्ट पेश की।
600 एकड़ का है अयोध्या हवाई अड्डा :- मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 600 एकड़ में बनाया जा रहा है।

डाक टिकट पर श्री काशी विश्वनाथ की मुहर, विभाग ने जारी किए नए टिकट

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या एयरपोर्ट का जनवरी में शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो