अयोध्या

28 सितंबर को लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन करेंगे पीएम व सीएम…. मुंबई के हस्तियां भी होंगे शामिल

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक के अनावरण के दौरान स्वर्गीय लता मंगेशकर के परिजन भी होंगे शामिल, तैयारी में जुटा प्रशासन

अयोध्याSep 25, 2022 / 08:38 pm

Satya Prakash

28 सितंबर को लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन करेंगे पीएम व सीएम…. मुंबई के हस्तियां भी होंगे शामिल

अयोध्या. स्वर्गीय लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन लता मंगेशकर के जन्मोत्सव के मौके पर होना है इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भी वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे. तो वहीं इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौराहे का अनावरण करेंगे। तो वह इस दौरान स्वर्गीय लता मंगेशकर की याद में जयंती समारोह का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लता मंगेशकर के परिजन और मुंबई की कई कलाकार शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे वही इस मौके पर केंद्र व प्रदेश सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद होंगे।
कार्यक्रम की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन समारोह 28 सितंबर को किया जाएगा। लता मंगेशकर चौक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। और इस समारोह के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है समारोह को सफल बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी, डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और कई प्रमुख विभागों के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया है।
मुंबई के कलाकारों को भी भेजा गया आमंत्रण

अयोध्या डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लता मंगेशकर चौराहे का उद्घाटन होना है केंद्रीय मंत्री पर्यटन भारत सरकार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में तथा उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री मौजूद रहेंगे और भी गणमान्य मौजूद रहेंगे अयोध्या के साधु संत भी मौजूद रहेंगे डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लता मंगेशकर के परिवार के लोग भी आएंगे उन लोगों को भी आमंत्रित किया गया है बहुत भव्य कार्यक्रम होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा जिसमें लता मंगेशकर के जीवन चरित्र को प्रदर्शित किया जाएगा डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई से भी कलाकार आएंगे उनको निमंत्रण भेजा जा चुका है।
कड़ी सुरक्षा का होगा इंतजाम

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन बहुत भव्य कार्यक्रम है जिसमें आम जनता भी शामिल होगी वीआईपी के साथ-साथ आम पब्लिक की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे यातायात व्यवस्था को भी डायवर्ट किया जाएगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो प्रशांत वर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कोई भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो ट्रैफिक व्यवस्था रेगुलेट की जाएगी कहीं पर आम श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

Hindi News / Ayodhya / 28 सितंबर को लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन करेंगे पीएम व सीएम…. मुंबई के हस्तियां भी होंगे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.