अयोध्या

शहीद जवानो और गोरखपुर में मारे गए बच्चों की आत्मा की शांति के लिए अयोध्या में हुआ ये आयोजन

रेल दुर्घटना में मारे गए यात्रियों और आकस्मिक दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए हुआ कर्मकांड

अयोध्याSep 17, 2017 / 12:46 pm

अनूप कुमार

अयोध्या . राम नगरी अयोध्या में पवित्र सरयू नदी के किनारे पित्र पक्ष के मौके पर सामूहिक जल तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में देश की सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए जवानो की आत्मा की शान्ति के लिए वैदिक परम्परा के अनुसार जल तर्पण पार्थिव पूजन और अभिषेक कार्यक्रम किया गया . इस धार्मिक कार्यक्रम के तहत शहीद जवानो के अतिरिक्त देश में विभिन्न घटनाओं के दौरान मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए पार्थिव पूजन किया गया . रामनगरी अयोध्या के किनारे बहने वाली पवित्र सरयू नदी के तट पर सहस्त्रधारा लक्ष्मण घाट के किनारे यह पूरा आयोजन किया गया जिसमे अयोध्या के वरिष्ठ संतों ने हिस्सा लिया .
रेल दुर्घटना में मारे गए यात्रियों और आकस्मिक दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए हुआ कर्मकांड

इस कार्यक्रम में देश के लिए शहीद हुए जवानों देश में हुई रेल दुर्घटनाओं के दौरान मारे गए लोग , गोरखपुर में बीमारियों के कारण मारे गए बच्चों की आत्मा की शांति के लिए सरयू नदी के किनारे तर्पण कर पार्थिव पूजनअभिषेक किया गया . वहीँ 11 ब्राह्मणों द्वारा अनुष्ठान भी संपन्न कराया गया . कार्यक्रम के आचार्य रघुनाथ दास त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष पितृपक्ष की शुरूआत से लेकर अंतिम दिनों तक किया जाता है जिसमे प्रातः काल पार्थिव पूजन एवं अभिषेक किया जाता है यह कर्मकांड किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं किया जाता बल्कि हमारे देश में जो विपदा आती है दुर्घटनाएं होती हैं सैनिक शहीद हो जाते हैं उनके लिए यह कर्मकांड किया जाता है आज के कर्मकांड में बीते दिनों हुई रेल दुर्घटना में मारे गए लोग तथा गोरखपुर में जो बच्चे मारे गए थे उनकी आत्मा की शांति के लिए कर्मकांड संपन्न किये गए हैं . कार्यक्रम में राम वल्लभा कुञ्ज के अधिकारी राज कुमार दास तथा सरयू मंदिर के लालजी मिश्र, आचार्य रघुनाथ दास त्रिपाठी के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे .

Hindi News / Ayodhya / शहीद जवानो और गोरखपुर में मारे गए बच्चों की आत्मा की शांति के लिए अयोध्या में हुआ ये आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.