अयोध्या

पाक अधिकृति कश्मीर से रामलला के लिए आया शारदा पीठ का पवित्र जल, जानें किस रास्ते आया जल

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इस्तेमाल करने के लिए एक मुस्लिम व्यक्ति ने पाक अधिकृति कश्मीर में स्थित शारदा पीठ कुंड से पवित्र जल एकत्र कर इसे कूरियर के माध्यम से भारत भेजा है।

अयोध्याJan 21, 2024 / 04:40 pm

Aman Kumar Pandey

Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इस्तेमाल करने के लिए एक मुस्लिम व्यक्ति ने पाक अधिकृति कश्मीर ( POK ) में स्थित शारदा पीठ कुंड से पवित्र जल एकत्र कर इसे कूरियर के माध्यम से भारत भेजा है।
पुलवामा हमले के बाद बंद हो गई डाक सेवा

सेव शारदा कमेटी कश्मीर ( SSCK ) के संस्थापक रविंदर पंडित बताया कि 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की ओर से बालाकोट पर किए गए हवाई हमले के बाद से भारत – पाकिस्तान के बीच डाक सेवाओं निलंबित कर दिया गया। जिसके कारण पवित्र जल को अन्य देश के माध्यम से भेजना पड़ा।
यह भी पढ़ें

यूपी एटीएस ने अयोध्या से 3 संदिग्धों को पकड़ा, खालिस्तान से है कनेक्शन, जानें पूरा मामला

ब्रिटेन के रास्ते भारत पहुंचा जल
तनवीर और उनकी टीम ने शारदा पीठ कुंड से पवित्र जल को एकत्रित किया । इसके बाद इसे इस्लामाबाद से ब्रिटेन भेजा गया। ब्रिटेन में तनवीर की बेटी मगरिबी ने पवित्र जल को कश्मीरी पंडित कार्यकर्ता सोनल शेर को सौंप दिया। सोनल अगस्त 2023 में अहमदाबाद आई थीं। रविंदर ने बताया कि एसएससीके सदस्य मंजूनाथ शर्मा ने इस जल को विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को सौंपा दिया।

Hindi News / Ayodhya / पाक अधिकृति कश्मीर से रामलला के लिए आया शारदा पीठ का पवित्र जल, जानें किस रास्ते आया जल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.