यह भी पढ़े – यूपी के सबसे प्रदूषित शहरों में हापुड़ शामिल, जानें अपने शहर की हवा का हाल भाजपा सांसद ने दिया था प्रस्ताव बता दें कि प्रदेश सरकार ने अक्टूबर 2021 में फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट रखने का फैसला लिया था। दरअसल, भाजपा सांसद लल्लू सिंह (BJP MP Lallu Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का प्रस्ताव दिया था। उस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने आगे बढ़ाया। जिसके बाद सीएम योगी ने उस नाम को बदलकर अयोध्या कैंट लागू करने का काम किया है। वहीं प्रस्ताव में की गई मांग के पूरा होने पर उन्होंने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया था।
यह भी पढ़े – पसमांदा मुस्लिमों को डिप्टी सीएम केशव मौर्य का संदेश, एक बार BJP पर भरोसा कर के देखें इससे पहले इन स्टेशनों के बदले नाम गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश की योगी सरकार इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज (Prayagraj) और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर चुकी है। वहीं मुलसराय का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय नगर किया जा चुका है। इस बीच प्रदेश सरकार ने यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम पर रखने की सिफारिश की है। वहीं कुछ दिन पहले ही सीए योगी ने ऐलान किया था कि अब से दिल्ली में यूपी सदन का नाम उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी जबकि यूपी भवन का नाम उत्तर प्रदेश भवन संगम के नाम से जाना जाएगा।