बैकुंठ धाम में अव्यवस्था जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के तरफ से लाईट की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण लोग मजबूर हो कर कोरोना संक्रमित शवों को रात के अंधेरे में बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं। लोगों की मांग है कि अयोध्या नगर निगम और जनप्रतिनिधि संवेदनशील बने। कोरोना काल में बैकुंठ धाम में दिन-रात चिताएं जलती हैं। ऐसे में वहां पर लाइट की व्यवस्था की जानी चाहिए।
कोरोना से बिगड़ रही स्थिति अयोध्या जनपद में कोरोना को लेकर स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। जिले में अब तक कुल संक्रमित केसों की संख्या 14 हजार 96 है, जबकि करीब 12 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या 1902 है।