अयोध्या

फैसले से पहले की रात में ऐसी दिखी अयोध्या, सड़क पर चहलकदमी करते रहे लोग

शनिवार को देश की सबसे बड़ी अदालत में देश के सबसे बड़े मुकदमे पर फैसला आएगा।

अयोध्याNov 08, 2019 / 11:41 pm

Abhishek Gupta

Ayodhya news

अयोध्या . शनिवार को देश की सबसे बड़ी अदालत में देश के सबसे बड़े मुकदमे पर फैसला आएगा। सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ अयोध्या के बाबरी मस्जिद राम मंदिर मुकदमे में अपना फैसला सुनाएगी। बीते महीने में लगातार 40 दिनों तक और इससे पहले करीब 70 साल से चल रहे इस मुकदमे पर अब देश की सबसे बड़ी अदालत अपना आखिरी फैसला सुनाने जा रही है। शनिवार की सुबह से पहले अयोध्या की तस्वीर बिल्कुल सामान्य नज़र आई। शुक्रवार को फैसले की तारीख के ऐलान होने के बाद हालांकि लोगों की चहल-कदमी आम दिनों जैसी दिखी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मी व जवान मुस्तैद दिखे।
शुक्रवार की देर रात धार्मिक नगरी अयोध्या की सड़कों पर चहल-पहल देखी गई, हालांकि सुरक्षा के बाबत भारी पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहा और अयोध्या की सीमा को सील कर दिया गया। जहां से अयोध्या में प्रवेश के सभी रास्ते बंद कर दिए गए। सुरक्षा कारणों के चलते बाहर से आने वाले लोगों को वापस भेजा जा रहा है। वहीं शहर में स्थिति सामान्य रही। लोग रोजाना की तरह रात 11:30 बजे तक सड़क पर चहलकदमी करते देखे गए। अयोध्या में टेढ़ी बाजार चौराहे से लेकर हनुमानगढ़ी चौराहा बाबू बाजार और सरयू घाट तक स्थिति सामान्य रही हालांकि सुरक्षा के बाबत इंतजाम बेहद सख्त रहे।

Hindi News / Ayodhya / फैसले से पहले की रात में ऐसी दिखी अयोध्या, सड़क पर चहलकदमी करते रहे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.