17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मेयर और पार्षदों का होगा सीयूजी नंबर, सभी को मिलेगा वेतन, लिया गया बड़ा फैसला

नगर निगम अयोध्या में अब मेयर सहित पार्षदों का होगा सीयूजी नम्बर तथा सभी पार्षदों को वेतन की भी सुविधा मिलेगा।

2 min read
Google source verification
ayodhya

अयोध्या. नगर निगम अयोध्या में अब मेयर सहित पार्षदों का होगा सीयूजी नम्बर तथा सभी पार्षदों को वेतन की भी सुविधा मिलेगा, जिसको लेकर नगर निगम के द्वारा शासन को पत्र भेजा गया है। पूर्व में हुए नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने निगम कार्यालय तक आने - जाने व क्षेत्रवासियों के समस्या के समाधान के लिए उचित व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव रखा गया था ।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार का बड़ा फैसला, दुधवा टाइगर फाउंडेशन से विकसित होगा ईको-टूरिज्म


अयोध्या नगर निगम के पार्षदों के बात करने के लिए निगम सीयूजी नम्बर की व्यवस्था करने जा रहा है जिससे क्षेत्र में रहने वाली जनता अपनी समस्या को लेकर पार्षद से सीधा संवाद कर सकेगी तथा इन बढ़ाये जा रहे सुविधाओं के साथ ही पार्षदों द्वारा सरकारी कुछ खर्चों में कटौती भी करने की योजना बनाई है। जिसमें पार्षदों के जलपान सही निजी खर्चे को रोकने की योजना है तथा नगर निगम बोर्ड की प्रति बैठक में पार्षदों को मानदेय के रूप में 15 सौ रुपए भुगतान किए जाने की व्यवस्था है ।

यह भी पढ़ें - पेयजल संकट पर लापरवाही पड़ेगी भारी, डीएम खुद करें पेयजल आपूर्ति की निगरानी : सीएम योगी

बोर्ड बैठक में पार्षदों के भत्ते की इस तय रकम के साथ प्रतिमाह पार्षदों को क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण को लेकर होने वाले खर्चे के मद में एक निश्चित धनराशि नगर निगम के स्तर पर देने की व्यवस्था कराये जाने की मांग की थी । निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने इन बातों को पुष्टि करते हुए बताया कि पार्षदों के सीयूजी नम्बर को लेकर कार्य किया जाएगा तथा पार्षदों को मानदेय प्रतिमाह दिए जाने की मांग को शासन को अवगत करा दिया गया है | उम्मीद है जल्द ही पार्षदों को इसका लाभ मिलने लगेगा।

यह भी पढ़ें - 2019 से पहले पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक, किसानों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, दौड़ी खुशी की लहर


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग