अयोध्या

अयोध्या में पहली बार मुस्लिम समाज ने किया पीएम मोदी का स्वागत, हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने की पुष्पवर्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान मुस्लिम समाज के अनेक लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। साथ ही श्री राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाशिम अंसारी ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है।

अयोध्याDec 30, 2023 / 01:25 pm

Markandey Pandey

Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निर्धारित समय से करीब 15 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया जहां पर दो अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी देखकर रवाना किया। इसके बाद प्रधानमंत्री अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं। उनके साथ काफिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम बृजेश पाठक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आदि मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में पीएम मोदी का मेगा रोड शो: उमड़ी भारी भीड़, राज्यपाल समेत दिग्गज मंत्री बने गवाह

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान सड़क पर दोनों तरफ अयोध्या वासियों की भारी भीड़ मौजूद रही। वेद मेट्रो और जय श्री राम केनेडी के साथ उनका स्वागत किया गया। सबसे चौंकाने वाली बात झूठी प्रधानमंत्री के मेगा रोड शो का अयोध्या के मुस्लिम समाज ने जोर-जोर से स्वागत किया उनके ऊपर पुष्प वर्षा किया। श्री राम जन्मभूमि बनाम बाबरी मस्जिद मामले में मुख्य पैरोकार रहे हाशिम अंसारी ने भी फूलों की वर्षा किया।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में चमत्कार: विलुप्त प्रजाति के गिद्ध दिखने लगे तो लोगों ने जटायु के वंशज मानकर पूजा शुरू किया

संबंधित विषय:

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में पहली बार मुस्लिम समाज ने किया पीएम मोदी का स्वागत, हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने की पुष्पवर्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.