अयोध्या

केंद्रीय बजट को लेकर योगी के मंत्री सतीश महाना का बड़ा बयान

तीश महाना ने कहा देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को मिला है

अयोध्याJul 04, 2019 / 08:17 pm

अनूप कुमार

केंद्रीय बजट को लेकर योगी के मंत्री सतीश महाना का बड़ा बयान

अयोध्या : प्रदेश के औद्योगिक विकास व अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश महाना आज अयोध्या पहुंचकर जिला योजना समिति की बैठक में भाग लिया। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें जिले का बजट बढ़ाते हुए 363 करोड़ 60 लाख रुपये के जिला योजना के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए जनपद की जिला योजना को प्रभावी बनाने के लिए बेरोजगारी दूर करने के लिए गरीबी उन्मूलन आर्थिक अवस्थापना सुविधाओं तथा सामाजिक समरसता पर बल देते हुए शासन की मंशा अनुरूप काम करने के निर्देश दिए।
सतीश महाना ने कहा देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को मिला है

केंद्रीय बजट को लेकर सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों के अनुरूप प्रदेश के लिए बजट का प्रावधान रखा गया होगा। यह देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को मिला है जिसने अपने कृतित्व अपने व्यक्तित्व के जरिए देश को संवारा है।यह विश्वास ही है कि जनता ने बहुमत दिया है। ऐसी पहली सरकार है जिसको इतना प्रचंड बहुमत मिला है। सतीश महाना ने जिला योजना की समिति में भाग लेते हुए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को सचेत किया कि वे सरकार की मंशा अनुरूप जनता के लिए कार्य करें।

Hindi News / Ayodhya / केंद्रीय बजट को लेकर योगी के मंत्री सतीश महाना का बड़ा बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.