अलग-अलग मंत्री को दिए अलग-अलग बूथ
योगी सरकार के मंत्री अपने प्रभार के मंडलों के एक-एक बूथ की समीक्षा कर रहे हैं। उनका मुख्य फोकस पिछले चुनाव में खराब प्रदर्शन वाले बूथों पर है, जहां इस बार वे हर हाल में कमल खिलाना चाहते हैं। भाजपा संगठन ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अमानीगंज मंडल में कुंदरकी उपचुनाव के प्रभारी रहे सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को लगाया है। हैरिंग्टनगंज मंडल में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव को जिम्मेदारी दी गई है। कुचेरा मंडल खाद्य व रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा देख रहे हैं तो कुमारगंज मंडल का प्रभारी चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण को बनाया गया है। मिल्कीपुर मंडल की जिम्मेदारी आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने ली है। यह सभी मंत्री प्रताप शाही व स्वतंत्रदेव सिंह के निर्देशन में उपचुनाव की बागडोर संभाले हुए हैं। यह भी पढ़ें
सांसद पुत्र अजित बनेंगे विधायक या भाजपा लेगी हार का बदला, विस्तार से जानें क्या है मिल्कीपुर का पूरा मामला?
अखिलेश यादव ने बुलाई बैठक
वहीं, समाजवादी पार्टी भी मिल्कीपुर सीट किसी भी कीमत पर गंवाने को तैयार नहीं है। मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद अयोध्या जिले के वरिष्ठ पार्टी नेताओं को बैठक के लिए लखनऊ बुलाया था। हालांकि, सपा अध्यक्ष के चाचा राजपाल सिंह यादव के निधन के कारण बैठक स्थगित हो गई।बसपा के वोट बैंक पर टिकी नजर
समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव को मजबूत बनाने के लिए सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए सेक्टरवार कार्यकर्ताओं की तैनाती की है। इसके साथ ही, मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद उसके निरीक्षण और समीक्षा के लिए बूथवार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा उपचुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सपा का ध्यान बसपा के मुख्य वोट बैंक को अपने पक्ष में करने पर केंद्रित हो गया है। यह भी पढ़ें