![10_1.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2023/10/17/10_1_8540666-m.jpg)
20 अक्टूबर को मंदिर महोत्सव ,यहां आरती, फूलों की होली व गरबा का आयोजन होगा।23 अक्टूबर को सामूहिक हवन व कन्या जेंवाई ,26 अक्टूबर को माता की चौकी व 27अक्टूबर को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आदिशक्ति श्री मरीमाता मंदिर सेवा ट्रस्ट के संयोजन से आयोजित किया जाता है। यहां आयोजित होने वाले भण्डारे में एक लाख से अधिक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं।भण्डारे मे प्रति वर्ष की जनपद से श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। लोगों का विश्वास है कि यहां जो मनोती की जाती है। वह अवश्य पूर्ण होती है । गुप्तारघाट पर यह स्थान काफी जंगल के बीच है। वर्ष 2009 में यहां मंदिर निर्माण के बाद से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।