हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि ऊपर लगे सरकारी लाईटों की लाइन बिछाई गई है। और बरसात होने के कारण बिजली की लाइन से करेंट रैलिंग में उतर आया था। जिसकी जानकारी देने कब बाद उसे ठीक किया गया बताया कि लगभग 1 घण्टे श्रद्धालुओं के लिए मुख्य मार्ग बाधित रहा। वहीं कहा कि श्रद्धालुओं के दर्शन को रोका नही जा सकता था। इसलिए पीछे के मार्ग को खोल दिया गया था। अब सब सामान्य है। तो वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो केबल में फाल्ट होने के कारण व्याकरण आया था लेकिन तत्काल मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों ने उसे सही कर दिया है अब इसी प्रकार की दिक्कतें होंगी।