scriptमस्जिदों से दो माह में लाउडस्पीकर उतारें वरना, जानें आगे महंत राजू दास ने क्या कहा | Mahant Raju Das Warning loudspeaker Take off mosques 2 month otherwise | Patrika News
अयोध्या

मस्जिदों से दो माह में लाउडस्पीकर उतारें वरना, जानें आगे महंत राजू दास ने क्या कहा

Mahant Raju Das Warning दिल्ली में हुए हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर हमले से अयोध्या के संत नाराज हैं। अयोध्या में हनुमानगढ़ी महंत राजू दास ने चेतावनी जारी करते हुए कहाकि, सिर्फ दो माह में मौलवी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार लें। अगर ऐसा नहीं होता है तो

अयोध्याApr 18, 2022 / 05:46 pm

Sanjay Kumar Srivastava

मस्जिदों से दो माह में माइक उतारें वरना, जानें आगे महंत राजू दास ने क्या कहा

मस्जिदों से दो माह में माइक उतारें वरना, जानें आगे महंत राजू दास ने क्या कहा

दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर हमले की खबर से अयोध्या के संत बेहद नाराज हैं। अयोध्या में हनुमानगढ़ी महंत राजू दास ने चेतावनी जारी करते हुए कहाकि, सिर्फ दो माह में मौलवी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार लें। अगर ऐसा नहीं होता है तो पूरे प्रदेश में जितनी भी मस्जिदें हैं उन सभी मस्जिदों के सामने हिंदू समाज के लोग लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
हनुमानगढ़ी महंत राजू दास नाराज

दिल्ली घटना पर अपनी नाराजगी जताते हुए हनुमानगढ़ी महंत राजू दास ने कहा कि, पांच बार लाउडस्पीकर पर अजान की जाती है, जिससे लोगों को तकलीफ होती है। अगर 2 महीने के अंदर लाउडस्पीकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मस्जिदों से नहीं उतारे तो फिर हिंदू समाज के लोग पूरे देश में मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
यह भी पढ़ें

हर हिंदू को अब 4 बच्चे पैदा करने चाहिए, साध्वी ऋतंभरा ने हिन्दुओं को चेताया

जहांगीरगंज कांड निंदनीय

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि, दिल्ली के जहांगीरगंज में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई थी। जिस पर उपद्रवियों ने हमला किया। नारे लगाए, शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की जो निंदनीय है। साधु संत इसका पुरजोर विरोध करते हैं। दुख इस बात का है कि हिंदुस्तान में जो लोग अपने आप को अल्पसंख्यक कहते हैं उनका यह कार्य है।
यह भी पढ़ें

Free Ration and Ration card : फ्री राशन के नियमों में बदलाव शीघ्र, राशन कार्ड भी होंगे निरस्त, जानिए नए नियम

हमने कभी नहीं की पत्थरबाजी

महंत राजू दास ने आगे कहा कि, वर्ग विशेष की निकाली जाने वाली यात्रा का कभी भी हम लोगों ने विरोध नहीं किया है, न ही कभी पत्थरबाजी की। न अपमानित करने का काम किया है। रामनवमी में शोभायात्रा पर हमला हुआ और हनुमान जन्मोत्सव पर भी किया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
नहीं तो होगा हनुमान चालीसा का जाप

महंत राजू दास ने चेताया कि, मुस्लिम समाज के लोगों को 2 महीने का समय दिया है। 2 महीने के अंदर मस्जिदों से माइक उतार लीजिए नहीं तो सभी मस्जिदों के सामने माइक लगा कर हनुमान चालीसा का जाप किया जाएगा।

Hindi News / Ayodhya / मस्जिदों से दो माह में लाउडस्पीकर उतारें वरना, जानें आगे महंत राजू दास ने क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो