अयोध्या

19 फरवरी को ट्रस्ट की बैठक में शामिल हो सकते हैं महंत नृत्यगोपाल दास

रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने का मिला न्योता

अयोध्याFeb 17, 2020 / 06:06 pm

Hariom Dwivedi

19 फरवरी को ट्रस्ट की बैठक में सभी सदस्य महंत नृत्यगोपाल दास के ट्रस्ट में शामिल होने की मांग को उठाएंगे

अयोध्या. रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास 19 फरवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रस्ट की बैठक शामिल हो सकते हैं। सोमवार शाम विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र व डॉ. अनिल मिश्र ने महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात की और बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया। महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य व चंपत राय ने महाराज जी को 19 फरवरी की बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले दोपहर को एक और ट्रस्टी ज्योतिष मठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात की और कहा कि रामजन्मभूमि आंदोलन में महंत नृत्यगोपाल दास की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है। महंत का नाम ट्रस्ट में शामिल होना चाहिए। 19 फरवरी को ट्रस्ट की बैठक में सभी सदस्य महंत नृत्यगोपाल दास के ट्रस्ट में शामिल होने की मांग को उठाएंगे।

Hindi News / Ayodhya / 19 फरवरी को ट्रस्ट की बैठक में शामिल हो सकते हैं महंत नृत्यगोपाल दास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.