अयोध्या से वाराणसी के लिए होगी रवाना 107 वर्ष पहले वाराणसी से माता अन्नपूर्णा देवी की चोरी हुई प्रतिमा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात समुंदर पार कनाडा से अपने देश की सांस्कृतिक धरोहर व पहचान को बनाये रखने के लिए सहरानीय प्रयास कर वापस ले आये। और जल्द ही यह प्रतिमा अपने स्थान को सुशोभित करने के लिए प्रतिष्टित की जाएगी। कनाडा से माता अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति आने के बाद केंद्र सरकार के द्वारा भव्य यात्रा के तहत वाराणसी पहुंचेगा। आज यह यात्रा देर रात्रि लगभग 1 बजे राम की नगरी पहुची है। और श्री रामलला के जन्मस्थान पर पूजन अर्चन के बाद विश्राम कराया गया।