अयोध्या

माँ अन्नपूर्णा देवी एक रात्रि के लिए श्री रामलला के जन्मभूमि में हुई विराजमान

माता अन्नपूर्णा देवी की पुर्नस्थापन यात्रा देर रात्रि पहुंची अयोध्या, अयोध्या में कई स्थानों पर हुआ स्वागत उतारी गई आरती, आज सुबह 9 बजे वाराणसी के लिए होगी रवाना

अयोध्याNov 14, 2021 / 08:07 am

Satya Prakash

माँ अन्नपूर्णा देवी एक रात्रि के लिए श्री रामलला के जन्मभूमि में हुई विराजमान

अयोध्या. माता अन्नपूर्णा देवी पुनर्स्थापना यात्रा देर रात्रि अयोध्या धाम पहुंची। इस दौरान अयोध्या जनपद सीमा रुदौली सहित कई भव्य स्वागत भी किया गया। वाहन रात्रि विश्राम के लिए माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा को राम जन्मभूमि परिसर में स्थित श्री रामलला के दरबार में सुरक्षित पहुँचाया गया। जहां से आज सुबह विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद वाराणसी के लिए यात्रा रवाना होंगी।
अयोध्या से वाराणसी के लिए होगी रवाना

107 वर्ष पहले वाराणसी से माता अन्नपूर्णा देवी की चोरी हुई प्रतिमा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात समुंदर पार कनाडा से अपने देश की सांस्कृतिक धरोहर व पहचान को बनाये रखने के लिए सहरानीय प्रयास कर वापस ले आये। और जल्द ही यह प्रतिमा अपने स्थान को सुशोभित करने के लिए प्रतिष्टित की जाएगी। कनाडा से माता अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति आने के बाद केंद्र सरकार के द्वारा भव्य यात्रा के तहत वाराणसी पहुंचेगा। आज यह यात्रा देर रात्रि लगभग 1 बजे राम की नगरी पहुची है। और श्री रामलला के जन्मस्थान पर पूजन अर्चन के बाद विश्राम कराया गया।

Hindi News / Ayodhya / माँ अन्नपूर्णा देवी एक रात्रि के लिए श्री रामलला के जन्मभूमि में हुई विराजमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.