अयोध्या

अयोध्या में राम जन्म भूमि के पास तीन को जहरीला पदार्थ पिलाकर लूटा

कमर दर्द ठीक करने के नाम पर पिलाया जहरीला पदार्थ सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हुआ अज्ञात लुटेरा

अयोध्याAug 29, 2017 / 11:21 am

अनूप कुमार

अयोध्या . धार्मिक नगरी अयोध्या में मंगलवार की सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जिसमें अयोध्या के एक मंदिर में रहकर पूजा पाठ करने वाले हमीरपुर के तीन व्यक्तियों को नशीला पदार्थ खिलाकर एक झोलाछाप डॉक्टर ने लूट लिया और फरार हो गया . तीनों व्यक्तियों को बेहद गंभीर हालत में अयोध्या के श्री राम चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया है जहां पर तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है . वही मामले की सूचना मिलते ही थाना राम जन्मभूमि की पुलिस अस्पताल पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है . आपको बता दें कि धार्मिक नगरी अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती रही है . वहीं दिलचस्प बात यह है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वह घटना स्थल राम जन्मभूमि के मुख्य गेट के कुछ कदम की दूरी पर है जहां 24 घंटे बड़ी संख्या में सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहती है बावजूद इसके जालसाज युवक ने इलाज के बहाने जहरीला पदार्थ खिलाकर तीनों श्रद्धालुओं को लूट लिया .
कमर दर्द ठीक करने के नाम पर पिलाया जहरीला पदार्थ सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हुआ अज्ञात लुटेरा

मिली जानकारी के मुताबिक थाना राम जन्म भूमि क्षेत्र के रंगमहल बैरियर के पास स्थित भरत महल मंदिर के करीब हमीरपुर के रहने वाले भरत सिंह उम्र 80 वर्ष कुसुम सिंह उम्र 70 वर्ष और उनके पति मुक्ता प्रसाद उम्र 80 वर्ष बीते 5 वर्षों से मंदिर परिसर में रहकर सेवा पूजा करते हैं . सोमवार की शाम एक व्यक्ति मंदिर परिसर में आया और बातचीत के बाद आपस में घुलमिलकर रात्रि में ही मंदिर में सभी के साथ भोजन किया और उसके बाद कमर दर्द से पीड़ित भरत सिंह को कमर दर्द से आराम दिलाने के लिए एक दवा पिला दी . जिसके बाद मंदिर परिसर में मौजूद दो अन्य वृद्ध व्यक्तियों में एक महिला और एक वृद्ध पुरुष ने भी कमर दर्द से मुक्ति पाने के लिए इस झोलाछाप डॉक्टर की दी हुई आयुर्वेदिक दवा पी ली . कुछ देर बाद सभी बेहोशी की हालत में हो गए और उसके बाद आरोपी व्यक्ति उनके पास मौजूद ₹15000 नकद और महिला के गले से सोने की चेन लेकर फरार हो गया . मामले की जानकारी सुबह होने पर मंदिर से जुड़े अन्य लोगों को हुई जिसके बाद सभी को लाकर श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है . वही पुलिस ने मंदिर में मौजूद अन्य व्यक्तियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरु कर दी .

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में राम जन्म भूमि के पास तीन को जहरीला पदार्थ पिलाकर लूटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.