अयोध्या

योगी सरकार के कानून मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा धारा 370 हटाने का विरोध करने वालों को जनता ने पहले ही दिखा दिया है आइना

अयोध्याAug 19, 2019 / 04:52 pm

अनूप कुमार

योगी सरकार के कानून मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान

अयोध्या . पहुंचे प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ( Minister Brijesh Pathak ) ने राम मंदिर ( ram Mandir ) मामले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court On Ram Mandir Case ) में मामले की सुनवाई day-to-day हो रही है .हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार है और जल्द ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर ( Ram Mandir Nirman ) का निर्माण होगा और हम सभी इसके प्रतिभागी बनेंगे. कांग्रेस व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Ex CM Akhilesh Yadav ) के धारा 370 ( Section 370 ) हटाने के विरोध करने पर बृजेश पाठक ने कहा कि जो लोग जम्मू कश्मीर( Jammu Kashmir ) से धारा 370 हटने का विरोध कर रहे हैं उन्हें जनता पूरी तरह से नकार चुकी है .कानून मंत्री बृजेश पाठक आज अयोध्या बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे थे .
ये भी पढ़ें – गंगा जमुनी तहजीब : हांथों में तिरंगा लिए राम मंदिर निर्माण कार्यशाला पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोग फिर जो हुआ उसे देखकर आम श्रद्धालु भी हुए हैरान

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा धारा 370 हटाने का विरोध करने वालों को जनता ने पहले ही दिखा दिया है आइना
इस दौरान उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी वकीलों को हितों के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वकीलों के हर संघर्ष में साथ है. आज वकीलों ने जो मांग सामने रखी है उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा . अयोध्या बार एसोसिएशन ( Ayodhya Bar Association ) के अध्यक्ष व महामंत्री समेत 12 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का आयोजन बार एसोसिएशन के सभागार में हुआ. इस दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय भी मौजूद रहे .
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : अयोध्या में रामलला के मुख्य अर्चक ने पत्र लिख कर जताई थी नाराजगी

Hindi News / Ayodhya / योगी सरकार के कानून मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.