भारत सरकार की आवासीय योजना के अंतर्गत होगा निर्माण भारत सरकार की आवासीय योजना के अंतर्गत कौशल्या सदन का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत एकीकृत बिल्डिंग का निर्माण होगा, जिसमें निराश्रित महिलाओं व बच्चों के लिए कौशल्या सदन बनाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजने का फैसला किया गया है। कौशल्या सदन का निर्माण अयोध्या के महत्व को देख कर बनाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि रामनगरी अयोध्या में प्रस्तावित इस योजना का नाम भगवान श्रीराम की मां कौशल्या के नाम पर रखा गया है।
निराश्रित महिलाओं और बच्चों को मिलेगा सहारा नगर आयुक्त विशाल सिंह के अनुसार, कौशल्या सदन में निराश्रित महिलाओं व बच्चों की देखरेख की जाएगी। बच्चों के भविष्य के लिए उनकी लिखाई पढ़ाई व पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस कौशल्या सदन में अयोध्या व आसपास के जिलों की निराश्रित महिलाओं व बच्चों को जगह दी जाएगी।