”हमने राम मंदिर बनाया है और प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे”, भाजपा के इस दावे पर उन्होंने कहा कि उनका दावा खोखला था, बेबुनियाद था, असलियत से कोसों दूर था, सच्चाई सामने आ गई है। देश की जनता में अब किसी एक व्यक्ति के ‘मन की बात’ नहीं चलेगी, यह तय हो गया है। इस देश में करोड़ों लोगों (जनता) के ‘मन की बात’ चलेगी।
भाजपा की खुल गई पोल
अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा के लोग कहते थे कि हमने मंदिर बनाया है। दरअसल, उन लोगों ने मंदिर नहीं बनाया, बल्कि मंदिर कोर्ट के आदेश पर बनाया गया है। राम को लाने की बात करना बहुत ही हास्यास्पद है, राम को लाने वाली बीजेपी नहीं है, राम अनादि काल से हैं, राम सबके हैं, वह सबके रोम-रोम में हैं, ये राम के नाम पर व्यापार करने वाले, राम के नाम पर भ्रम फैलाने वाले लोग हैं। ये राम के नाम पर देश को बर्बाद-तबाह करने, देश को बेचने वाले लोग हैं। इनकी पोल खुल गई है। अब कुछ बचा नहीं है।
‘अयोध्या से भाजपा के पतन की शुरुआत’
अवधेश प्रसाद ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि अयोध्या से भाजपा के पतन की शुरुआत हुई है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा चली है। लेकिन, भाजपा ने उनकी मर्यादा को विखंडित करने का काम किया है। हमारी जीत और उनकी हार के कई कारण हैं। मतदाताओं का हम पर भरोसा और विश्वास था। पिछले दस साल के दौरान भाजपा के सांसद ने कोई काम नहीं किया। जनता के विकास और भलाई के लिए कोई काम नहीं किया गया। लोगों की भावनाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हमारा प्रयास ही नहीं, बल्कि संकल्प है।