ये भी पढ़ें – दर्दनाक घटना : अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक इलाके में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा अयोध्या जंक्शन से मनकापुर जंक्शन तक इलेक्ट्रिक रेल रूट के लिए तैयारी पूरी बस हरी झंडी दिखाने की देरी
बुधवार को भारी बरसात के बीच मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त अभय कुमार राय अन्य रेल अधिकारियों के साथ अयोध्या पहुंचे . जहां पर उन्होंने नवनिर्मित विद्युत रेल लाइन के पावर हाउस राम घाट हाल्ट ( Ram Ghat Halt ) पर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन किया .जिसके बाद रेल अधिकारी मनकापुर की ओर रवाना हुए . इस दौरान उन्होंने अयोध्या से मनकापुर तक के बीच रेलवे लाइन ,सिग्नल ,रेलवे फाटक की जांच की . अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद अब इस ट्रैक पर विद्युत रेल इंजन दौड़ना शुरू करेगा . मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त अभय कुमार राय ने बताया कि जैसे ही अयोध्या से मनकापुर के बीच इलेक्ट्रिक रेल सेवा का काम पूरा हो जाएगा . 2 महीने के अंदर ही टेंडर जारी कर अयोध्या और बाराबंकी तथा अयोध्या से अकबरपुर तक की रेलवे लाइन का विद्युतीकरण का कार्य शुरू होगा .
बुधवार को भारी बरसात के बीच मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त अभय कुमार राय अन्य रेल अधिकारियों के साथ अयोध्या पहुंचे . जहां पर उन्होंने नवनिर्मित विद्युत रेल लाइन के पावर हाउस राम घाट हाल्ट ( Ram Ghat Halt ) पर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन किया .जिसके बाद रेल अधिकारी मनकापुर की ओर रवाना हुए . इस दौरान उन्होंने अयोध्या से मनकापुर तक के बीच रेलवे लाइन ,सिग्नल ,रेलवे फाटक की जांच की . अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद अब इस ट्रैक पर विद्युत रेल इंजन दौड़ना शुरू करेगा . मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त अभय कुमार राय ने बताया कि जैसे ही अयोध्या से मनकापुर के बीच इलेक्ट्रिक रेल सेवा का काम पूरा हो जाएगा . 2 महीने के अंदर ही टेंडर जारी कर अयोध्या और बाराबंकी तथा अयोध्या से अकबरपुर तक की रेलवे लाइन का विद्युतीकरण का कार्य शुरू होगा .