अयोध्या

विहिप की धर्मसभा से पहले अचानक बढ़ाई गई इकबाल अंसारी की सुरक्षा, घर को किया गया किले में तब्दील

अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के आवास की अचानक सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अयोध्याNov 24, 2018 / 10:41 pm

Abhishek Gupta

Iqbal Ansari security

अयोध्या. अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के आवास की अचानक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने की जरूरत महसूस होने पर यूपी पुलिस ने इकबाल अंसारी की सुरक्षा में उनके घर को किले में तब्दील कर दिया गया। आपको बता दें को धर्मसभा को लेकर बन रहे माहौल की वजह से बाबरी मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अयोध्या में बढ़ रही भीड़ से खुद की जान को खतरा बताया था। उनका कहना था कि तोगडिय़ा के आने के बाद से तरह-तरह के लोग उनसे मिलने आ रहे हैं। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को मेरी सुरक्षा को बढ़ाना चाहिए। वहीं आज शिवसेना का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सैकड़ों शिवसैनिक शनिवार को ट्रेन से ही वापस मुंबई रवाना हो गए हैं, लेकिन पुलिस की असल परीक्षा रविवार को होगी जब लाखों राम भक्त विहिप की धर्मसभा में इकट्ठा होंगे। ऐसा में पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और एक दिन पहले ही इकबाल अंसारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या जा रहे भाजपा सांसद को D-company से मिली धमकी, कहा बम से उड़ा दूंगा, राम मंदिर कभी नहीं बनेगा, प्रदेश भर में मचा हड़कंप

सुरक्षा के यह किए गए इंतेजाम-
सुरक्षा के मद्देनजर दोपहर बाद मुख्य मार्ग से उनके आवास की ओर जाने वाली सड़क को सील किया गया है। दोनों तरफ आरएफ के जवान व सिविल पुलिस तैनात की गई है। वैसे इससे पहले इकबाल अंसारी ने सरकार की ओर से किए गए सुरक्षा प्रबंधों पर संतोष जाहिर करते हुए सीएम योगी की तारीफ की है। अंसारी ने आगे कहा कि अगर किसी को मंदिर-मस्जिद के मुद्दे पर कोई बात कहनी है तो उसे दिल्ली या लखनऊ जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अयोध्या में उद्धव ठाकरे की राम मंदिर पर धमाकेदार घोषणा, भाजपा पर किया बड़ा हमला, कहा- अब चुप नहीं बैठेंगे हिंदू, कब तक करेंगे इंतजार

Hindi News / Ayodhya / विहिप की धर्मसभा से पहले अचानक बढ़ाई गई इकबाल अंसारी की सुरक्षा, घर को किया गया किले में तब्दील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.