अयोध्या

अयोध्याः इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा- बाबर नहीं इनके नाम से हो संस्थान

मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड (Sunni Waqf board) ने अपने कब्जे में लेकर मेड़बंदी का काम भी शुरू कर दिया है.

अयोध्याAug 18, 2020 / 08:53 pm

Abhishek Gupta

Iqbal ansari

अयोध्या. राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन के बाद अब अयोध्या (Ayodhya) में मस्जिद निर्माण की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ जमीन को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड (Sunni Central Waaqf Board) ने अपने कब्जे में लेकर मेड़बंदी का काम भी शुरू कर दिया है। वहीं मस्जिद का नाम क्या होगा इस पर भी चर्चा जारी है। इस बीच बाबरी मस्जिद के पक्षकार रह चुके इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने बड़ा बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि मस्जिद बाबर (Babar) के नाम नहीं चाहिए बल्कि हिंदुस्तानी मुस्लिम महापुरुषों के नाम पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि इस बार धन्नीपुर की मस्जिद में बनने वाली किसी भी इमारत में बाबर का नाम नहीं होना चाहिए क्योंकि हमारा बाबर से कोई लेना-देना नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी में 24 घंटे में 4,336 हुए संक्रमित, 70 की हुई मौत, 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव

इनके नाम पर हों संस्थाएं-
सदा ही आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करने वाले इकबाल अंसारी ने अयोध्या में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मिली धन्नीपुर की 5 एकड़ जमीन में बनने वाली मस्जिद, स्कूल, अस्पताल या किसी भी संस्था के नाम में बाबर को नहीं जोड़ा जाना चाहिए। बल्कि भारत के मुस्लिम महापुरुषों के नाम से इनका नामकरण होना चाहिए। जिन महापुरुषों ने देश के लिए कुर्बानी दी है, संस्थाएं उनके नाम से जानी जाएं। अंसारी ने एपीजे अब्दुल कलाम, अब्दुल कलाम आजाद, अशफाक उल्ला खां, वीर अब्दुल हमीद का नाम लेते हुए कहा कि संस्थाओं का नाम इनके नाम से हों क्योंकि ये हिंदुस्तान के गौरव हैं। बाबर के नाम से मस्जिद या किसी संस्था का नाम नहीं जुड़ा हो क्योंकि बाबर से हमारा कुछ संबंध ही नहीं।
ये भी पढ़ें- सस्पेंडेड एसओ विनय तिवारी जैसे पुलिसवालों की पहचान शुरू, कानपुर के ही 18 चिह्नित, होगी कार्रवाई

Hindi News / Ayodhya / अयोध्याः इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा- बाबर नहीं इनके नाम से हो संस्थान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.