ये भी पढ़ें – आज है आई अद्भुत संयोग सावन के सोमवार पर करें भोलेनाथ का दर्शन और नाग पंचमी पर करें नाग देवता के दर्शन मिलेगा मनचाहा फल अयोध्या में बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा देश का हर नागरिक सामान सबके लिए होना चाहिए एक जैसा कानून
पत्रिका टीम ( Patrika.com ) से बात करते हुए बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि आज जो काम केंद्र सरकार ने किया है वह ऐतिहासिक है और आज से पहले की सरकारों को भी यह काम करने का मौका मिला लेकिन यह काम किसी ने नहीं किया . देश में रहने वाला हर नागरिक समान है चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान. सभी के लिए एक संविधान होना चाहिए एक कानून होना चाहिए ,एक देश एक नीति होनी चाहिए .कुछ कट्टरपंथियों के दबाव के चलते हमारे देश का अंग होते हुए भी अलग था .आज हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा दिन है .धारा 370 का हटना कश्मीर की तरक्की के लिए एक अहम रास्ता खोलेगी . इकबाल अंसारी ने पत्रिका टीम से खास बातचीत करते हुए कहा कि मेरी देश के उन मुसलमानों से अपील है जिन्हें धारा 370 ( Article 370 Canceled ) के नाम पर बरगलाया जा रहा है . मेरा कहाँ है कि वह विरोध करना बंद करें और देश के साथ चलें . देश में सभी को अपनी बात कहने का हक है जो विरोध दर्ज करा रहे हैं उन्हें किसी ने रोका नहीं है . लेकिन आज पूरा देश एक साथ एक राह पर चल पड़ा है और हम इस फैसले का तहे दिल से स्वागत करते हैं और केंद्र सरकार का धन्यवाद देते हैं . जो कट्टरपंथी विरोध कर रहे हैं उनसे सरकार को सख्ती से निपटना चाहिए .