झामुमो-कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं आपसे एक ही बात कहने आया हूं। जैसे यूपी के अंदर डबल इंजन की सरकार है, तो वहां न तो घुसपैठिए हैं और न कोई गो हत्या का दुस्साहस कर सकता है। कोई किसी बेटी की इज्जत पर हाथ डालने का दुस्साहस नहीं कर सकता है। अगर किसी ने ऐसा कोई दुस्साहस किया तो मान के चलिए कि उसका यमराज के घर के लिए टिकट कट गया। यह काम झामुमो-कांग्रेस की सरकार नहीं कर सकती।”लूटने वाले हर व्यक्ति का हिसाब होगा: सीएम योगी
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यूपी के सीएम योगी ने कहा कि झारखंड की जनता गरीब है। लेकिन इनकी सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के घर से नोटों का पहाड़ मिल रहा है। कांग्रेस के सांसद के घर से करोड़ों रुपए मिले। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ये पैसा कांग्रेस, राजद और झामुमो का था? यह पैसा मोदी जी की ओर से झारखंड के विकास के लिए भेजा गया पैसा था। इस पैसे पर झामुमो कांग्रेस और राजद के नेताओं ने डकैती डाली है। 23 नवंबर के बाद लूटने वाले हर व्यक्ति का हिसाब होगा। यह भी पढे़ं: यूपी में ठंड की दस्तक, कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, AQI की स्थिति चिंताजनक
अयोध्या को लेकर क्या बोले सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कहा, ”हमें बंटना नहीं है, क्योंकि बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। मैं यही आह्वान करने के लिए आपके पास आया हूं। अयोध्या में अगर हिंदू नहीं बंटा होता तो अपमान नहीं झेलना पड़ता। बंटना नहीं है। जाति के नाम पर बांटने वाले नेता समाज के दुश्मन हैं, देश के दुश्मन हैं। हमें विकसित भारत की परिकल्पना को आगे बढ़ाना है।” यह भी पढ़ें