योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों को घेरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है तो सबके मुंह सिले हुए हैं लेकिन कोई नहीं बोल रहा है। हिंदुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व है। मानव होने के नाते उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। सभी विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि ये लोग हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर इसलिए नहीं बोल रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इससे उन्हें वोट नहीं मिलने वाला। यह भी पढ़ें
नाबालिग से गैंगरेप कर बनाया MMS, पैसों के लिए किया ब्लैकमेल, 5 पर मुकदमा दर्ज
उठाते रहेंगे आवाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम हिंदुओं को बचाने के लिए आवाज उठाते रहेंगे। मानवता की रक्षा के लिए आवाज उठाते रहेंगे। जब राक्षसी प्रवृत्तियां ताकतवर होंगी तो हमें एकजुट होना होगा। भगवान श्रीराम तो राजकुमार थे चाहते तो अयोध्या में राज करने पर पिता का वचन निभाने के लिए निकल गए। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें राक्षसों का सर्वनाश करना था। अयोध्या की बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राम मंदिर बनने से भगवान श्रीराम की नगरी को दुनिया भर में पहचान मिली। दुनिया भर से राम भक्त दर्शन करने आ रहे हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और विश्व में अयोध्या की नई पहचान बन रही है।