मथुरा पुलिस ने क्या कहा ?
एसपी मथुरा सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि हमने इलाके को 4 जोन में बांटा है। संवेदनशील जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।बरेली में छतों पर मिले पत्थर
बाबरी मस्जिद विध्वंस वाले दिन से पहले बरेली पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। बरेली में ड्रोन कैमरे में आला हजरत मस्जिद के पास छतों पर पत्थर नजर आए। इसके बाद पुलिस ने पत्थर को हटवाया।अमेठी में फ्लैग मार्च के दौरान दरोगा की हुई मौत
अमेठी के संग्रामपुर थाने के दरोगा राकेश पांडेय की फ्लैग मार्च के दौरान मौत हो गई। सुबह करीब 11:30 बजे दरोगा राकेश पांडेय टीम के साथ पैदल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वे गश खाकर गिर पड़े। साथी पुलिस कर्मियों ने उन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। यह भी पढ़ें