16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में Harry Potter ने ली सेल्फी, Batman ने लगाया झाड़ू, सभी Superheroes बने सनातनी

Ram Mandir: अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में धूम है। बॉलीवुड के तमाम सितारे भी इस समारोह में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले ही कई हॉलीवुड सुपरहीरोज यहां पहुंच चुके हैं। दरअसल ये सारी तस्वीरें AI के जरिए बनाई गईं हैं।

2 min read
Google source verification
ai_ram_mandir_5.jpg

अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में धूम है। बॉलीवुड के तमाम सितारे भी इस समारोह में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले ही कई हॉलीवुड सुपरहीरोज यहां पहुंच चुके हैं। दरअसल ये सारी तस्वीरें AI के जरिए बनाई गईं हैं। इन तस्वीरों में डॉक्टर स्ट्रेंज भी राम मंदिर में प्रसाद बांटते नजर आ रहे हैं।

ai_ram_mandir_4_.jpg

इन तस्वीरों में 'थॉर' (Thor) और 'लोकी' (Loki) हारमोनियम बजाते नजर आ रहे हैं।

ai_ram_mandir_3_.jpg

इंस्टाग्राम पर @sahixd के हैंडल से पॉपुलर मूवी कैरेक्टर की एआई तस्वीरें शेयर की गई हैं जो वायरल हो रही हैं।`

ai_ram_mandir_2_.jpg

इन तस्वीरों को देख आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

ai_ram_mandir_1.jpg

जोकर और डेडपूल भी भगवा कपडे़ पहने अयोध्या में झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं।

ai_ram_mandir_7_.jpg

यह तस्वीर 'हल्क' (Hulk) और 'स्पाईडरमैन' (Spideman) की है।