अयोध्या

फिल्म काली पर हनुमान गढ़ी के भड़के महंत कहां सिर होगा तन से जुदा और संभाल नहीं…

Kaali Controversy: काली फिल्म को लेकर विवाद बढ़ रहा। मामले में अयोध्या के महंत ने धमकी भी देदी। कहा फिल्म रिलीज हो गई तो संभाल नहीं पाएंगे।

अयोध्याJul 06, 2022 / 04:02 pm

Snigdha Singh

Hanuman Garhi saint on film Kali threatened to separate the head from the body

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर अब विवाद बढ़ने लगा है। फिल्म में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाने के बाद अभिनेत्री के उल्टे सीधे बयानों को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। इसको लेकर राम नगरी के संत धर्माचार्यों ने भी कड़ी निंदा की है। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने फिल्म के निर्माता को धमकी तक दे डाली है। कहा कि क्या चाहते हो तुम्हारा भी सर तन से जुदा हो जाए, क्या यही इच्छा है तुम्हारी। कुछ इस तरह से अपने गुस्से को जाहिर किया।
फिल्म और बयानबाजी को लेकर संत राजू दास ने कहा कि अभी तो आपने जो किया है उस पर आपको माफी मिल सकती है लेकिन अगर यह फिल्म रिलीज हो गई तो वह स्थिति उत्पन्न कर देंगे कि आप संभाल नहीं पाओगे। राजू दास ने कहा है कि फिल्म निर्माता लीना द्वारा बनाई गई फिल्म काली में हिंदू धर्म व संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है जोकि अत्यंत निंदनीय हैं। देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।
यह भी पढ़े – कानपुर में दिखा ‘थ्री इडियट्स’ का सीन, मेडिकल छात्रों ने ऐसा फूंका कि बच्चे में आई सांसें और रोया

गृहमंत्री से की अपील
महंत राजू दास ने कहा कि सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश के गृहमंत्री से अपील करता हूं कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस फिल्म पर तत्काल बैन लगाया जाना चाहिए। फिल्म में शक्ति स्वरूपा मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। यह अत्यंत घटिया मजाक है। संस्कृति और सभ्यता को गलत दिखाने का प्रयास है।
नूपुर शर्मा के खिलाफ क्यों
राजू दास ने कहा कि एक तरफ काली का मजाक उड़ाया जा रहा है तो जब नूपुर शर्मा ने सही कह दिया तो पूरे देश में आग क्यों लग गई। आप सनातन धर्म संस्कृति का मजाक उड़ाओगे। क्या चाहते हो तुम्हारा भी सिर तन से जुदा हो जाए… क्या तुम्हारी यही इच्छा है? राजू दास ने कहा कि अगर सरकार ने इस फिल्म पर बैन नहीं लगाया तो ऐसी स्थिति उत्पन्न कर देंगे कि संभाल नहीं पाएगा। अब देखना ये है कि फिल्म को लेकर क्या कड़े कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़े – दसवीं और बरहवीं की 6 महीनें में होंगी बोर्ड परीक्षाएं, शैक्षणिक कैलेंडर में हुए ये बड़े बदलाव

Hindi News / Ayodhya / फिल्म काली पर हनुमान गढ़ी के भड़के महंत कहां सिर होगा तन से जुदा और संभाल नहीं…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.