शिवलिंग को अब तक क्यों छिपाया गया प्रमोद कृष्णम और सांसद दीपेंद्र हुड्डा सोमवार को अयोध्या में थे। जहां इन दोनों ने रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन किए। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावों पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, ज्ञानवापी का मुद्दा आस्था और भारत की जन भावनाओं से जुड़ा है और न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन सवाल है कि शिवलिंग को अब तक क्यों छिपाया गया और किसने छिपाया?
यह भी पढ़ें
ज्ञानवापी सर्वे : हिंदू पक्ष ने कहा मिला शिवलिंग, मुस्लिम पक्ष ने कहा नहीं मिला, कोर्ट ने कहा तत्काल सील करें
कोर्ट का फैसला ही मान्य अयोध्या में चल रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के विरोध पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, राज ठाकरे एक थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहाकि, राम मंदिर की तरह ज्ञानवापी मामले पर भी कोर्ट फैसला लेगा। यह भी पढ़ें