scriptअयोध्या के विकास में सरकार का पहला मास्टर प्लान | Government's first master plan in the development of Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या के विकास में सरकार का पहला मास्टर प्लान

सौंदर्यीकरण योजना में अयोध्या के सड़कों का भी होगा विकास लगाए जाएंगे फसाड लाइट

अयोध्याJul 29, 2020 / 09:54 pm

Satya Prakash

अयोध्या के विकास में सरकार का पहला मास्टर प्लान

अयोध्या के विकास में सरकार का पहला मास्टर प्लान

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार ने तमाम मार्गों के सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण का प्रस्ताव की स्वीकृति दी है। जिसमें अयोध्या के मुख्य मार्ग सहित अन्य कई मार्गों का विकास किया जाना है जिसके तहत 3 चरणों में यह पूरा कार्य किया जाएगा
प्रथम चरण में 210.62 करोड़ से सहादतगंज से लेकर नया घाट मार्ग चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण, 21.41 करोड़ से अयोध्या में टेढ़ी बाजार के निकट स्थित जिला पंचायत के निस प्रयोग अतिथि गृह परिसर भूखंड पर 302 दुकानें हेतु प्रस्तावित, 9.71 करोड़ से अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित कौशल कुंज योजना में सामुदायिक केंद्र परिसर में लगभग 90 दुकानों की व्यवसायिक कांप्लेक्स का निर्माण, सोहावल से नवाब गंज होते हुए विक्रमजोत तक बाईपास का निर्माण, 18.75 करोड़ से अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 330 से एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य।
द्वितीय चरण में सरयू नदी के दाहिने तट पर गुप्तार घाट से जमधरा घाट तक बांध का निर्माण एवं हरिश्चंद्र उदया बांध के 3.90 किलोमीटर तक पुनरुद्धार की परियोजना, लखनऊ गोरखपुर राज्य मार्ग पर ग्राम शाहनवाजपुर एवं आसपास के ग्रामों में लगभग 600 एकड़ भूमि का टाउनशिप, 4.26 करोड़ से जनपद अयोध्या में टेढ़ी बाजार से अशर्फी भवन होते हुए पोस्ट ऑफिस तक के सड़क मार्ग के विस्तारीकरण व सुंदरीकरण योजना, 25.35 करोड़ से पंचकोशी परिक्रमा मार्ग उदया चौराहा से गोलाघाट तक सड़क मार्ग के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण की योजना, 2.75 करोड़ से अशर्फी भवन से अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर तब संपर्क मार्ग, 10.85 करोड़ से अयोध्या में nh 28 बूथ नंबर 4 से रामघाट चौराहा होते हुए हनुमान गुफा तक के सड़क मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण की योजना, 3.50 करोड़ से अशर्फी भवन से गोलाघाट तुलसी उद्यान मार्ग का सौंदर्यीकरण, 1.11 करोड़ से टेढ़ी बाजार से अशर्फी भवन व राजघाट मार्ग तक का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण, 1.84 करोड़ गोलाघाट चौराहे से लक्ष्मण किला मंदिर तक सड़क के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण, 4.50 करोड़ से झुनकी घाट अशर्फी भवन, गोलाघाट मार्ग का सुंदरीकरण होगा।
तृतीय चरण में 275.25 अयोध्या बाईपास से मोहबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार/ राम जन्मभूमि तक सड़क के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण की योजना, 363.95 करोड़ से नगर निगम अयोध्या के पुराने फैजाबाद क्षेत्र हेतु सीवर लाइन पंपिंग स्टेशन सहित योजनाएं, 4.30 करोड़ अयोध्या के हनुमानगढ़ी दशरथ महल कनक भवन जानकी मंदिर दिगंबर अखाड़ा एवं राज द्वार मंदिर में फसाड लाइट का कार्य, 4.90 करोड़ से नया घाट चौराहे का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या के विकास में सरकार का पहला मास्टर प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो