500 मजदूर कर रहे काम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने कहा कि, रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य 500 से अधिक मैन पावर लगाकर तेजी के साथ कराया जा रहा है। मंदिर के गर्भ गृह निर्माण के लिए बंसी पहाड़पुर के नक्काशीदार पत्थरों को लगाने के लिए 150 कुशल कारीगर को लगाया गया है। इनकी संख्या जरूरत के हिसाब से बढ़ाई जाएगी। मंदिर परकोटे के निर्माण में अभी फिलहाल वर्षा की वजह से बाधा आ रही है क्योंकि मिट्टी वर्षा के कारण नम हो जाती है। वर्षा ऋतु समाप्त होने के बाद परकोटे के निर्माण का कार्य तेजी के साथ शुरू होगा। इसके अलावा रिटेनिंग वॉल का काम तेजी के साथ हो रहा है।
यह भी पढ़े –
ललितपुर में ट्रक और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में चार की दर्दनाक मौत, आठ गंभीर गर्भ गृह में लगाए गए करीब 500 पत्थर चंपत राय ने बताया कि, मंदिर निर्माण का 40 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। बंसी पहाड़पुर के नक्काशी किए हुए 500 से ज्यादा पत्थर रामलला के गर्भ गृह में लगाए जा चुके हैं। चंपत राय ने कहा कि रामलला के गर्भ गृह में 10 खंभों के निर्माण के बाद मीडिया को रामलला के मंदिर निर्माण की प्रगति को सांझा करने के लिए परिसर में ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़े –
खुशखबर, अमेठी से दिल्ली के लिए हवाई सेवा जल्द, 12 करोड़ आवंटित गर्भ गृह अष्टकोणीय होगा राम लला के गर्भ गृह में दरवाजे और चौखट निर्माण के लिए लकड़ी का चयन कर लिया गया है। गर्भगृह में 12 से ज्यादा दरवाजे होंगे। और गर्भगृह के दरवाजे और चौखट में महाराष्ट्र की सागौन लकड़ी का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा रामलला का गर्भ गृह अष्टकोणीय होगा। चंपत राय ने कहा कि गर्भगृह के अंदर मकराना के सफेद मार्बल का इस्तेमाल किया जाएगा। जिस पर सेल्फ नक्काशी भी की जाएगी।
चंपत राय के जिम्मे है निर्माण कार्य की बागडोर मंदिर निर्माण कार्य की बागडोर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय संभाले हुए हैं। मंदिर निर्माण की प्रगति और चुनौतियों को हल करने के लिए निर्माण कार्य में लगी संस्था और भवन निर्माण समिति की बैठक प्रत्येक माह की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट प्रधानमंत्री के सलाहकार रहे और भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा पीएमओ को भेजते हैं। मंदिर निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।