यह भी पढ़ें
अयोध्या में पीएम मोदी का मेगा रोड शो: उमड़ी भारी भीड़, राज्यपाल समेत दिग्गज मंत्री बने गवाह
लेकिन चाय मीठी हो गई थी। प्रधानमंत्री ने इसके बावजूद चाय की खूब तारीफ किया और परिवार में सबसे मिले। पूछे कि उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है कि नहीं आपको घर मिला है कि नहीं और सरकारी योजनाओं का फायदा मिलता है कि नहीं। बच्चों को पीएम ने ऑटोग्राफ दिया जिसपर वंदेमातरम लिखकर अपना हस्ताक्षर किया। धनीराम मांझी के परिवार में तीन बच्चे और पत्नी हैं।