अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जो ग्लोबल टेंडर निकाला है, उसके तहत 22 जनवरी तक ऑनलाइन टेंडर डाला जा सकेगा। टेंडर के लिए वही संस्था प्रतिभाग कर सकेगी, जिसने कम से कम एक प्रोजेक्ट विदेश में पूरा किया हो और अब उनका पूरा सेटअप भारत में हो। सिलेक्टेड कंपनी अयोध्या के विकास का प्रारूप तैयार करेगी। जानकारी के मुताबिक, टेंडर में चयनित कंपनी अयोध्या के विकास के दो मॉडल तैयार करेगी। पहले मॉडले में 35 वर्ग किमी में रामनगरी के विकास का खाका होगा। दूसरे में 195 वर्ग किमी के दायरे में शामिल 84 कोस के धार्मिक स्थलों को विकसित करने की रूपरेखा तय होगी। इसमें ट्रैफिक प्लान भी शामिल होगा।