एसपी सिटी विजयपाल सिंह ( SP City Vijay Pal singh ) ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में वर्ष 2012 में व्यवसाई राज किशोर गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में रामनंदन सोनी नाम का युवक हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुआ था और जमानत पर इस समय वह जेल से बाहर था . बताया जा रहा है कि मृतक रामनंदन सोनी अक्सर राजकिशोर गुप्ता के परिवार के सदयों से अभद्र भाषा में बात करता था .इस घटना का बदला लेने के लिए मृतक राजकिशोर के परिवार के लोग मौके की तलाश में थे .इसी बीच मृतक व्यवसाई राज किशोर गुप्ता के पुत्र उमंग गुप्ता ने अपने संबंधियों के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र के ही मोहवरा के पास घेर कर रामनादन सोनी को पीटा और ईट से उसके मुंह को कूच दिया और फिर गले पर ब्लेड से वार कर उसकी हत्या कर दी .
पुलिस के मुताबिक़ वारदात के बाद आरोपियों ने कोल डिपो के पास शव को फेंक दिया था . 17 अगस्त की सुबह युवक रामनंदन सोनी का शव बरामद किया गया था. रामनंदन सोनी की पत्नी की तहरीर पर छह नामजद अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. नामजदगी के बाद पुलिस ने उमंग गुप्ता उर्फ़ सेंकी , प्रशांत गुप्ता उर्फ़ बउवा ,आकर्षित गुप्ता ,मोहित गुप्ता उर्फ़ नान बच्चा को कोतवाली क्षेत्र के ही साकेत पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया . हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है .