अयोध्या

अयोध्या में राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी…350 रुपये में रुकने व भोजन की मिलेगी सुविधा

अयोध्या पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा आने श्रद्धालुओं के लिए बनाई जाएगी फैसेलिटी सेंटर में मिलेगी कई सुविधा

अयोध्याSep 29, 2022 / 12:22 pm

Satya Prakash

अयोध्या में राम भक्तों के बड़ी खुशखबरी…..350 रुपये में रुकने व भोजन की मिलेगी सुविधा

अयोध्या. राम नगरी में आने वाले भक्तों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है अयोध्या में भगवान श्री रामलला के मंदिर का निर्माण हो रहा है। और आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश सरकार के द्वारा एक और बड़ी योजना देने जा रही है। के बाद से राम भक्तों को अयोध्या आने के लिए सूचना नहीं होगा और ना ही ज्यादा जेब खर्च भी लगेगा। दरसल उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या आने वाले भक्तों के लिये रुकने की व्यवस्था सहित 350 रुपए में तीन टाइम भोजन की सुविधा देने जा रही है।
अयोध्या के 6 द्वार पर होगी श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा

अयोध्या में लता मंगेशकर चौराहे के उद्घाटन क्रम में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने देर शाम अयोध्या के प्रशासनिक एवं पर्यटन से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिस में होने वाले दीपोत्सव के दौरान जिन परियोजनों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा उन योजनाओं पर अभी पूरा हो चुका है इसके साथ अयोध्या में बढ़ते श्रद्धालुओं को लेकर सरकार सुविधा उपलब्ध कराए जाने की योजना पर कार्य शुरू करने जा रही है जिसमें अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अब शौचालय स्नानघर ठैरने की व्यवस्था व भोजन की सुविधा को कम खर्च में उपलब्ध कराएगी।
अयोध्या में बनाये जाएंगे 40 अलग अलग फैसिलिटी सेंटर

अयोध्या को भव्यता और दिव्यता देने के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों कटिबद्ध है। कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई फाइनेंस की भी दिक्कत नहीं आने देंगे इसे दिव्यता का शुरू देने के लिए रात दिन काम करेंगे आज की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले मार्गों पर द्वार बनने जा रहे हैं। जहां से मुख्य सड़कों अयोध्या में प्रवेश होता है स्थान पर पर्यटन विभाग जमीन खरीद कर ट्रिपल पी योजना से स्वागत द्वार बनाएंगे। इसके साथ ही वहां पर पेट्रोल पंप, सीएनजी, चार्जर पॉइट, ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था, भोजन करने की व्यवस्था पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाओं को सभी स्थानों पर एक इंटीग्रेटेड बनाएंगे और कहा कि अयोध्या में अधिकतर गरीब लोग श्रद्धालु बहुत आते हैं और उनको लेकर रुकने की सुविधा के साथ ₹350 में सुबह दोपहर शाम का भोजन भी देंगे। वहीं कहा कि जितने भी यहां पर गरीब वर्ग के लोग व राम के भक्त आते हैं उनके लिए आज पूरी नगर निगम क्षेत्र में 40 से अधिक स्थानों पर जन सुविधाएं देने की व्यवस्था करेंगे । और भी बहुत सारी योजनाएं हैं। और अभी हमारी कैविनेट में जिसमें टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है अयोध्या में आने वाले समय में जिस तेजी से श्रद्धालुओं व पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा। उसी दृष्टि को ध्यान में रखते थे उनके ठहरने,उनकी जन सुविधाओं और भोजन सहित सारी व्यवस्था करने की योजना बना रहे हैं । अयोध्या को एक आदर्श नगर, विश्व की सबसे सुंदर नगर बनाने की योजना है।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी…350 रुपये में रुकने व भोजन की मिलेगी सुविधा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.