ये भी पढ़ें – योगी जी अयोध्या में ज़िंदा गौवंश के शरीर को नोच नोच कर खा रहे चील कौवे भूख प्यास से बेहाल गौमाता का नही कोई रखवाला अयोध्या के बैसिंग गौशाला में हुई थी दर्हनों गोवंशों की मौत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर दिया था कई अधिकारियों को निलंबित
बताते चलें कि नगर निगम के अधीन संचालित कान्हा गौशाला ( Kanha Gaushala Ayodhya ) में बीते सप्ताह भर में दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई थी | इस मामले को पत्रिका उत्तर प्रदेश ( Patrika Uttar Prdesh ) patrika.com ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था | उसके बाद कई टीवी चैनलों ( Indian TV News Channel ) ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था | जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) ने इस पर सख्त रवैया अपनाते हुए गौशाला के संचालन से जुड़े पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया था | जिसके बाद सीएम योगी के गुस्से को देखते हुए नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और महापौर ऋषिकेश उपाध्याय बैसिंग गौशाला पहुंचे | वहां पर स्थितियों का जायजा लेते हुए मवेशियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध हो इसके लिए तालाब खुदवाने ,बीमार मवेशियों को अलग कर उनका सही तरीके से इलाज कराने ,समय से चारा और पानी की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए | वहीं गौशाला के विस्तार को लेकर भी योजना तय की गई | जिससे गौशाला में रखे जाने वाले गोवंश को कष्ट ना हो | फिलहाल मामला चर्चा में आने के बाद गौशाला में काफी परिवर्तन किया गया है और रोजाना नगर निगम के कर्मचारी गौशाला ( Cowshed ) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं |